हुई धुनाई, किया बरारी पुलिस के हवाले
Advertisement
पुुलिस-इंजीनियर के बेटे कर रहे थे छिनतई
हुई धुनाई, किया बरारी पुलिस के हवाले भागलपुर : रविवार की देर शाम एक पुलिसवाले और एक इंजीनियर के बेटे ने लालच में आकर ऐसा काम किया, जिससे उसके परिजनों की बदनामी हुई. इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया. सूचना के मुताबिक बरारी स्थित डीएवी के नौवीं व सातवीं कक्षा के छात्र ने […]
भागलपुर : रविवार की देर शाम एक पुलिसवाले और एक इंजीनियर के बेटे ने लालच में आकर ऐसा काम किया, जिससे उसके परिजनों की बदनामी हुई. इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया. सूचना के मुताबिक बरारी स्थित डीएवी के नौवीं व सातवीं कक्षा के छात्र ने देर शाम खंजरपुर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास एक छात्रा का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों ने तिलकामांझी लालबाग निवासी छात्र पीतांबर कुमार के मोबाइल को सैंडिस के पास छीनने का प्रयास किया. फिर उसके बाद उसका मोबाइल कचहरी चौक के पास भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन जब विफल रहा तो पुलिस बाइक पर सवार होकर भाग निकले. इधर पीतांबर लड़कों को पकड़ने के लिए एसएम कॉलेज रोड के बजरंगबली स्थान के पास अपने मित्र के साथ आ गया.
जैसे ही बाइक पर सवार तीनों युवक आते दिखे, तो ये लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े. उन लोगों को देख मोबाइल छीननेवाले छात्र मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगे, लेकिन तीन में दो छात्र पकड़ा गया. एक छात्र फरार हो गया. इसी बीच स्थानीय लोगों नेे दोनों छात्रों की धुनाई कर दी. दोनों छात्र किसी तरह बजरंगबली चौक के पास बरारी पुलिस चेक पोस्ट में घुस गये. वहां तैनात पुलिसवालों ने बरारी थाने को इसकी सूचना दी. बरारी थाने की गाड़ी और टाइगर मोबाइल वहां पहुंची और दोनों छात्रों को बरारी थाने ले आयी.
छात्र के साथ पुलिस नेम प्लेट वाली हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की जिसका नंबर बीआर 08सी 4129 है. बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने दोनों लड़कों से पूछताछ की और दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया.
दोनाें लड़का बरारी डीएवी के नौंवी व सातवीं कक्षा का छात्र
दोनों लड़के स्कूली छात्र : दोनों पकड़े गये लड़कों ने खुद को डीएवी की नौवीं और सातवीं कक्षा का छात्र बताया. एक युवक ने बताया कि वह तिलकामांझी के नवाबबाग कॉलोनी में रहता है और उसके पिता पुलिस लाइन में सिपाही हैं. दूसरे लड़के ने बताया कि वह बड़ी खंजरपुर में रहता है. उसके पिता अमरपुर में इंजीनियर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement