भागलपुर : कोहरे में सुबह भीगने के बाद दिन भर सूरज चमका. बावजूद सर्द हवाओं ने रविवार को शनिवार के मुकाबले और ठंडा कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद दिन-रात का पारा और गिरेगा. यह सिलसिला 15 जनवरी तक चलेगा. शिमला-कश्मीर से आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवा और कनकनी बढ़ायेगी.
रविवार काे भी सुबह से दिन चमका. हवाओं की गति भी कम हुई, लेकिन फिजाओं में घुली सर्द हवाओं ने शनिवार के मुकाबले रविवार को दिन के पारे को और लुढ़का दिया. रविवार को अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया दो दिन बाद सर्द और बढ़ेगी. अभी शिमला-कश्मीर में हो रही बर्फबारी और दिल्ली से लेकर पूर्वी उप्र तक हो रही बारिश से यहां के दिन-रात के तापमान में और गिरावट आयेगी.