31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में सबसे अधिक युवा मतदाता भागलपुर में

भागलपुर: पूरे प्रदेश में सबसे अधिक युवा मतदाताओं की संख्या भागलपुर जिले में ही है. पहली जनवरी को आधार तिथि मान कर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के आंकड़े यही कहते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो भागलपुर जिले में कुल 1914254 मतदाता हैं. इनमें 18 से 39 वर्ष के बीच के युवा मतदाताओं की संख्या […]

भागलपुर: पूरे प्रदेश में सबसे अधिक युवा मतदाताओं की संख्या भागलपुर जिले में ही है. पहली जनवरी को आधार तिथि मान कर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के आंकड़े यही कहते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो भागलपुर जिले में कुल 1914254 मतदाता हैं. इनमें 18 से 39 वर्ष के बीच के युवा मतदाताओं की संख्या 1152404 है, जो कि कुल मतदाताओं का 68.78 प्रतिशत होता है.

पूरे प्रदेश में युवा मतदाताओं की इतनी संख्या किसी भी जिले में नहीं है. दूसरे नंबर पर सहरसा जिला आता है, जहां युवा वोटरों की संख्या 68.42 प्रतिशत है, जबकि शिवहर जिले में सबसे कम मात्र 42.27 प्रतिशत ही युवा मतदाता हैं. शिवहर के बाद बांका जिले में भी युवा मतदाताओं की संख्या काफी कम केवल 52.59 प्रतिशत ही है.

एक वर्ष में 40 हजार महिला वोटर अधिक : जिले की मतदाता सूची के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में महिला वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. वर्ष 2013 की मतदाता सूची के अनुसार जिले में महिला वोटरों की संख्या 862123 थी, जो कि वर्ष 2014 में बढ़ कर 902452 हो गयी है. इसी प्रकार पुरुष मतदाताओं की संख्या में 19221 की वृद्धि हुई है और जिला में 1011742 पुरुष मतदाता हैं. जिला में अन्य वोटरों की संख्या भी 60 है.

मतदाता सूची शत-प्रतिशत फोटो युक्त
जिला की मतदाता सूची में एक भी वोटरों के नाम बगैर फोटो के दर्ज नहीं है. हालांकि फिलहाल सभी वोटरों के पास फोटो युक्त मतदाता पहचानपत्र (इपिक) नहीं पहुंच पाया है. जिले में कुल 1765691 वोटरों के पास ही इपिक पहुंच पाया है. अभी भी 148563 मतदाता बगैर इपिक के हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी ने बताया कि अभी इपिक का वितरण चल रहा है. वितरण समाप्त होने के बाद ही अंतिम फिगर सामने आ पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें