27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी को ललमटिया से कोयला आपूर्ति शुरू

कहलगांव : सप्ताह भर बाद ललमटिया से एनटीपीसी को कोयला आपूर्ति शुरू हो गयी. शनिवार को पहली खेप भेजी गयी. एनटीपीसी के इंधन प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक एसएम झा ने बताया कि शनिवार को ललमटिया से कोयले की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. पहले दिन ललमटिया के स्टॉक से एक रैक ही कोयला आ […]

कहलगांव : सप्ताह भर बाद ललमटिया से एनटीपीसी को कोयला आपूर्ति शुरू हो गयी. शनिवार को पहली खेप भेजी गयी. एनटीपीसी के इंधन प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक एसएम झा ने बताया कि शनिवार को ललमटिया से कोयले की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. पहले दिन ललमटिया के स्टॉक से एक रैक ही कोयला आ पायी जबकि पूर्व के दिनों की भांति रानीगंज कोल माइंस से दो रैक कोयला आ चुका है. तीसरी रैक रात तक आ जायेगी. हालांकि ललमटिया में कोयला उत्पादन शुरू नहीं हो पायी है.

खनन की सुरक्षा पैमाने की जानकारी लेने आइडीजीएमएच की टीम से कोल माइंस के अधिकारियों ने खनन शुरू करने की अनुमति मांगी, लेकिन विशेषज्ञ फल्गुनी सेन (दरभंगा), बीआइ मेसरा के डॉ इंद्रजीत राय तथा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माईनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के बीके सिंह की टीम ने इसके लिए सहमति देने से इनकार कर दिया. एनटीपीसी के महाप्रबंधक (एफएम) एसएम झा ने कहा कि ललमटिया से कोयले की आपूर्ति चालू कर दी गयी है. उम्मीद है यह आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें