Advertisement
आइजी लेंगे बमबाजी, शराब व रंगदारी की रिपोर्ट
भागलपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर भागलपुर के जाेनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े एसएसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है. समीक्षा बैठक में पिछले एक साल में हुए बम विस्फोट की घटनाओं के अलावा शराबबंदी को लेकर हुई कार्रवाई और लापरवाही के साथ ही रंगदारी मामलों […]
भागलपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर भागलपुर के जाेनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े एसएसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है. समीक्षा बैठक में पिछले एक साल में हुए बम विस्फोट की घटनाओं के अलावा शराबबंदी को लेकर हुई कार्रवाई और लापरवाही के साथ ही रंगदारी मामलों पर जोर दिया जायेगा. बैठक में बमबाजी के कारणों, विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामले में प्रगति रिपोर्ट और इन मामलों में पकड़े गये अपराधियों के बारे में पूछा जायेगा. निश्चय यात्रा में सीएम भी भागलपुर आने वाले हैं, उनके आगमन को देखते हुए भी तैयारी की जा रही है.
अक्तूबर तक की रिपोर्ट भेजी गयी: उसमें भी एक मामला कम बताया गया जोनल आइजी ने पहले ही बम विस्फोट मामले की रिव्यू रिपोर्ट मांगी थी जिसमें पिछले दो साल में हुए बम विस्फोट की घटनाओं और विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हुए केस और उसमें हुई प्रगति के बारे में पूछा गया था. एसएसपी कार्यालय से आइजी को भेजी गयी रिपोर्ट में 2015 में बम विस्फोट की 10 घटनाएं और 2016 में अक्तूबर तक 13 घटनाएं होने का जिक्र किया गया है. 29 अक्तूबर को तातारपुर के बरईचक में प्रॉपटी डीलर मो जकी की बम मारकर की गयी हत्या को अक्तूबर महीने की घटना में दर्शाया ही नहीं गया. उस घटना में एक नवंबर को प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही गयी. 2016 में बम विस्फोट की जिन 13 घटनाओं की रिपोर्ट भेजी गयी है उसमें सबसे ज्यादा बबरगंज में चार घटनाएं हुई हैं.
एसपी से भी सीएम पूछेंगे शराबबंदी के बारे में : सीएम अपनी निश्चय यात्रा के दौरान जिन जिलों में जा चुके हैं वहां के एसपी से शराबबंदी और अपराध को लेकर सवाल जरूर कर रहे हैं. वे एसपी से जानते हैं कि जिले में शराबबंदी को लेकर पुलिस द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गयी और उसपर किस हद तक रोक लगायी जा चुकी है. इसके अलावा आपराधिक घटनाओं पर भी उनके सवाल होते हैं. भागलपुर में जिस तरह पिछले कुछ महीनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और बमबाजी की घटनाएं हुई हैं इसे देखते हुए सीएम की नजर इस तरफ जा सकती है.
2016 में 2015 से बम विस्फोट की दोगुनी घटनाएं हुई
आइजी को भेजी गयी 2016 की 13 घटनाओं को छोड़ दें तो उसके अलावा पिछले साल 31 दिसंबर तक बम विस्फोट की सात घटनाएं हो चुकी हैं. आइजी को भेजी गयी रिपोर्ट में दर्शाये गये मामलो के अलावा इतनी घटनाएं अभी तक हो चुकी हैं.
तीन जनवरी की रात आसानंदपुर में खानकाह हजरत पीर शाह बंदगी के सज्जादानशीं सैयद शाह गुलाम बंदगी के घर पर बमबाजी
6 दिसंबर – परबत्ती में लॉज संचालक व जमीन कारोबारी दिलीप सिंह के घर पर बम से हमला
24 दिसंबर – जगदीशपुर के करमपुर में रेलवे पटरी के नीचे बम फटा, एक घायल
12 दिसंबर – मुंदीचक के एनसी चैटर्जी रोड में मुन्ना के घर पर बमबाजी हुई
30 नवंबर – मोजाहिदुपर के हुसैनपुर में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में बम बनाने वाले अशरफ की मौत
10 नवंबर – बरारी के बड़ी खंजरपुर जालिम कोयरी टोला में झाड़ी साफ करते हुए बोतल बम फटा, मजदूर घायल
चार नवंबर – मोजाहिदपुर के मौलानाचक में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में बम बनाने वाला मो अली उर्फ राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अपने घर पर ही बम बना रहा था
29 अक्तूबर – तातारपुर के जब्बारचक में मोजाहिदपुर के रहने वाले प्राॅपर्टी डीलर मो जकी की बम मारकर हत्या कर दी गयी.
अपराध और शराब को लेकर समीक्षा बैठक की जायेगी. अगले सप्ताह बैठक करूंगा. बैठक में बम विस्फोट की घटनाएं और उसमें दर्ज हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत केस और शराबबंदी पर जोर होगा. अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर भी समीक्षा की जायेगी.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement