डेढ़ घंटे देर से खुल रही हैं दुकानें, एक घंटे पहले बंद हो रही
Advertisement
बाजार पर नोटबंदी के बाद ठंड और अब खरमास की मार
डेढ़ घंटे देर से खुल रही हैं दुकानें, एक घंटे पहले बंद हो रही कम संख्या में ग्राहक पहुंच रहे बाजार, 50% कारोबार प्रभावित भागलपुर : लगन के मौसम में नोटबंदी, इसके बाद ठंड और अब खरमास के कारण बाजार पर मार पड़ रही है. तिहरी मार झेल रहे बाजार में ग्राहकों की संख्या 60 […]
कम संख्या में ग्राहक पहुंच रहे बाजार, 50% कारोबार प्रभावित
भागलपुर : लगन के मौसम में नोटबंदी, इसके बाद ठंड और अब खरमास के कारण बाजार पर मार पड़ रही है. तिहरी मार झेल रहे बाजार में ग्राहकों की संख्या 60 फीसदी तक घट गयी है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सलमान अनवर ने बताया कि नोटबंदी के बाद जहां कारोबार मंदा पड़ गया था, अब ठंड बढ़ने के कारण दुकान एक घंटे देर से खोलने को विवश हैं. कपड़ा दुकानदार शिवनंदन कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण उनके कर्मचारी देर से दुकान पर पहुंच पा रहे हैं. अभी खरमास चल रहा है,
इसमें लोग खरीदारी भी नहीं के बराबर ही करते हैं. फल व्यवसायी मो साहेब ने बताया कि ठंड में ऐसे ही फल की बिक्री कम होती है. फल दुकानदार पप्पू ने बताया कि लगन व पर्व-त्योहार नहीं होने के कारण फल की बिक्री ठप होने के कगार पर है. ड्राइ फ्रूट दुकानदार कृष्ण मुरारी केसरी ने बताया कि ठंड के दिनों में ड्राइ फ्रूट की बिक्री बढ़ती है, बावजूद इसके नोटबंदी, ठंड और खरमास के कारण लोग बाजार कम संख्या में पहुंच रहे हैं.
14 को होगी खरमास की समाप्ति
भागलपुर. खरमास 15 दिसंबर को शुरू हुआ था. इसकी समाप्ति 14 जनवरी को हो जायेगी. इसके साथ ही शुभ लग्न 16 जनवरी से शुरू होगा और क्षेत्रों में शहनाई की गूंजने लगेगी. सारे शुभ कार्य होने शुरू हो जायेंगे.
भागलपुर. खरमास 15 दिसंबर को शुरू हुआ था. इसकी समाप्ति 14 जनवरी को हो जायेगी. इसके साथ ही शुभ लग्न 16 जनवरी से शुरू होगा और क्षेत्रों में शहनाई की गूंजने लगेगी. सारे शुभ कार्य होने शुरू हो जायेंगे.
निषेध हैं नवीन काम
खरमास में धार्मिक मान्यता के अनुसार नवीन कार्य सर्वथा वर्जित है. जैसे विवाह, वधु प्रवेश, भूमि पूजन, उपनयन, गृह प्रवेश, नवीन व्यापार, दुकान आदि का आरंभ सर्वथा निषेध है. मकर संक्रांति 14 जनवरी के बाद ही खरमास की समाप्ति हो जाती है. इसके बाद शुभ कार्य के लिए दिन उपयोगी माना जाता है. खरमास में केवल पालन कर्ता भगवान विष्णु का पूजन करना निषेध नहीं है.
पंडित रमेश चंद्र झा
14 के बाद शुभ लग्न
15/16 दिसंबर को प्रात: 6:05 बजे धनु राशि में सूर्य का प्रवेश होते ही खरमास आरंभ हुआ. पुन: खरमास की समाप्ति 14 जनवरी शनिवार को दोपहर 1:51 बजे सूर्य का मकर राशि में प्रवेश के साथ होगा और मकर संक्रांति का पर्व इसी तिथि को मनाया जायेगा. इसके साथ ही शादी-विवाह का लग्न शुरू हो जायेगा. सूर्य उत्तरायण हो जायेंगे.
डॉ सदानंद झा, ज्योतिषाचार्य
लग्न की आगामी तिथि
जनवरी : 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 29
फरवरी : 1, 2, 3, 5, 6, 7, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24
मार्च : 1, 2, 4, 5, 6, 10,
11, 13, 14
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement