पीरपैंती : एनएच 80 पर मिर्जाचौकी के पास सोमवार को ट्रक के धक्के से पथलखान निवासी योगी यादव कीमौत के बाद ग्रामीणों द्वारा किया गया जाम मंगलवार को 11 बजे टूटा. 15 घंटे बाद इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. सुबह से ही पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती थानाध्यक्ष […]
पीरपैंती : एनएच 80 पर मिर्जाचौकी के पास सोमवार को ट्रक के धक्के से पथलखान निवासी योगी यादव कीमौत के बाद ग्रामीणों द्वारा किया गया जाम मंगलवार को 11 बजे टूटा. 15 घंटे बाद इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. सुबह से ही पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुंपा तथा मिर्जाचौकी के थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी व इंस्पेक्टर ने लोगों को समझा कर शांत कराया. श्री झुंपा ने पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा योजना की राशि तथा बीमा की राशि दिलाने का भरोसा दिया.
मुखिया शिवकुमारी देवी ने कबीर अंत्येष्टि की राशि पीड़ित परिवार को दी. ट्रक वालों ने भी अपनी ओर से चंदा कर पीड़ित परिवार को मदद करने की घोषणा की. मृतक के पिता कैलाश यादव के बयान पर पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस की वसूली से बचने के चक्कर में ट्रक ने मारा था धक्का : सोमवार की रात मिर्जाचौकी (झारखंड) पुलिस द्वारा कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से बचने के लिए तेजी से भागने के चक्कर में गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से योगी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इससे आक्रोशित लोगों ने झारखंड की हाइवे की पेट्रोलिंग गाड़ी का शीशा पत्थर मार कर तोड़ दिया था और मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया था. साहेबगंज के एसपी पी मुरगन ने सोमवार देर रात डीएसपी ललन कुमार को मामले की जांच करने भेजा था. मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुंपा व अन्य से पूछताछ में वसूली की बात को सही पाया था.
एक एएसआइ को भी किया गया सस्पेंड
कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप
सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने कर रखा था एनएच 80 जाम
साहिबगंज के एसपी ने करायी मामले की जांच
श्री झुंपा की मांग पर मामले की जांच कराने के बाद साहेबगंज के एसपी ने मिर्जाचौकी के थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी व एएसआइ को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ शिकायत सही पायी गयी है. इंस्पेक्टर सुनील टोपनो को मिर्जाचौकी का प्रभार दिया गया है.