बिहपुर : बिहपुर की वाइसीसी टीम ने सहरसा में आयोजित टी 20 चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को सोनवर्षा राज सहरसा को 115 रनों से हरा कर चैंपियन बनी. बिहपुर के कप्तान राजा ने बताया कि टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहपुर ने सिद्धू अली के नाबाद 100 रन, 33 गेंद पर 13 छक्का, तीन चौका व मिलन के नाबाद 62 रन, 19 गेंद पर सात छक्का, दो चौका की बदौलत पांच विकेट पर 236 रन बनाये. सहरसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए माइकल थापा ने 49 रन देकर तीन विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की पूरी टीम 16.4 ओवरों में मात्र 121 रनों पर ढेर हो गयी. सहरसा के मुकेश ने 41 व चंदन ने 30 रन बनाये. बिहपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज व राहुल ने तीन–तीन व राज गौरव ने दे विकेट लिया. बिहपुर के सिद्धू अली को मैन आॅफ द मैच व सीरिज का पुरस्कार दिया गया. बिहपुर टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को बिहपुर गांव व बाजार में ट्राॅफी के साथ रोड शो किया.