हादसा. सिलीगुड़ी से बांका लौट रही बस नवगछिया में हुई दुर्घटनाग्रस्त
Advertisement
ट्रक-बस व स्कार्पियो में िभड़ंत, 20 घायल
हादसा. सिलीगुड़ी से बांका लौट रही बस नवगछिया में हुई दुर्घटनाग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित एक सत्संग से अपने घर लौट रहे यात्रियों से भरी बस की टक्कर ट्रक से हो गयी. इसके बाद पीछे से एक स्कार्पियो ने भी बस को ठोक दी. इससे बस […]
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित एक सत्संग से अपने घर लौट रहे यात्रियों से भरी बस की टक्कर ट्रक से हो गयी. इसके बाद पीछे से एक स्कार्पियो ने भी बस को ठोक दी. इससे बस में सवार 20 लोग घायल हो गये. घायलों में अिधकतर बांका के रहने वाले हैं.
नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी, कामाख्या पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ट्रक-बस और एक स्कार्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर में बस पर सवार कुल 20 लोग घायल हो गये. घायलों में अधिकतर लोग बांका जिला के हैं. सभी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम से पुनः अपने घर लौट रहे थे. घायलों में कुल छह लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है,
जबकि अन्य लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों और भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. घायलों में बांका जिला के शंभुगंज के सुमित कुमार, चंदन कुमार, सुनीता देवी, लक्ष्मी कुमारी, बच्चन शर्मा, अमरजीत यादव, बांका जिला बेलहर के विभू देवी, वैद्यनाथ सिंह, मुंगेर जिला के असरगंज के अरविंद मंडल, भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के शिव नारायणपुर के वासुकी व अन्य हैं. बस चालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसके दोनों पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना के बाद करीब आधे घंटे तक नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर आवागमन चालू करवाया. घटना सोमवार की सुबह 7.30 घटित हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलीगुड़ी से आ रही बस और ठीक उसके विपरीत आ रहे ट्रक में भीषण टक्कर हुई. ट्रक अनियंत्रित था और गलत दिशा में था. एक मिनट के अंतराल में ही बस के पीछे से आ रहे एक स्कार्पियो ने भी बस में जबरदस्त टक्कर मार दिया. घटना के तुरंत बाद ट्रक का चालक, संचालक और स्कार्पियो सवार सभी भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे नवगछिया थाना के अनि जवाहर प्रसाद ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और आंशिक रूप से घायल लोगों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करवाया. मोके पर पहुंची एनएचआइ के अम्बुज कुमार ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब कर लिया है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर वाहनों के मालिकों का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement