जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर पुरैनी मदरसा के समीप सोमवार की दोपहर बाइक के धक्के से एक 12 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए मायागंज भेजा गया. घायल छात्र अरमान गांव के स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है. ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी छात्र के पिता मो कुदुस की मृत्यु हो चुकी है. लोगों ने बताया कि जख्मी बच्चा मदरसा पार करने के दौरान बौसीं की तरफ जा रहे एक बाइक की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आयी है. उसे अचेत अवस्था में ही भागलपुर ले जाया गया. जिस बाइक से बच्चे को धक्का लगा वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा. खबर लिखे जाने तक घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी थी. वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया.
जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. जाम की खबर सुनकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और जाम को हटाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र लोग मुआवजे की मांग को लेकर जाम पर अड़े रहे. लोगों का कहना था कि घायल बच्चे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और उसके सिर पर से पिता का साया उठ चुका है. ऐसे में उसका इलाज कौन करायेगा. करीब दो घंटा जाम रहने के बाद पुलिस के समझाने बुझाने पर जाम तो हटा दिया गया, लेकिन जाम कर रहे लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही जाम में फंसे वाहनों सेइलाज में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चंदा वसूला. इससे काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही.