तीन करोड़ से एयरपोर्ट पर बनेगा टर्मिनल, मूलभूत सुविधा से होगा लैस
Advertisement
शीघ्र स्मार्ट होगा एयरपोर्ट
तीन करोड़ से एयरपोर्ट पर बनेगा टर्मिनल, मूलभूत सुविधा से होगा लैस अब तक हवाई अड्डा पर विमान का लिया जा रहा 75 हजार किराया, अब नौ हजार 75 रुपये लेने का प्रस्ताव हो चुका है पारित भागलपुर : एक ओर जहां जिला प्रशासन की ओर से शहर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए […]
अब तक हवाई अड्डा पर विमान का लिया जा रहा 75 हजार किराया, अब नौ हजार 75 रुपये लेने का प्रस्ताव हो चुका है पारित
भागलपुर : एक ओर जहां जिला प्रशासन की ओर से शहर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए लैंडिंग चार्ज 75 हजार से घटाकर नौ हजार करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की ओर से इसे और आसान करते हुए दो हजार और घटा दिया. इसके बाद यह चार्ज सात हजार हो गया. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से हवाई अड्डा को स्मार्ट बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही यहां पर तीन करोड़ की लागत से मूलभूत सुविधा समेत टर्मिनल बनाया जायेगा. भागलपुर के हवाई
अड्डा से विमान कंपनी अपने विमान उड़ाने के लिए अब तक इसलिए तैयार नहीं हो रही थी कि उन्हें विमान उतारने के लिए 75 हजार रुपये चार्ज निर्धारित था. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए तीन दिन पहले जिलास्तरीय समिति ने इस राशि को काफी कम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इससे हवाई सेवा का रास्ता साफ हो गया है. हवाई सेवा नहीं होने से बड़े व्यवसायी सिल्क कपड़े की खरीदारी के लिए भागलपुर आने से कतराते हैं. उन्हें आवागमन में दिक्कत नहीं होगी और सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. विक्रमशिला महाविहार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किये बिना पर्यटक पटना से ही लौट जाते हैं. हवाई सेवा मिलने से पर्यटक भागलपुर आ सकेंगे.
बड़े शहरों में जरूरत पड़ने पर दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों से चिकित्सकों की टीम तत्काल हवाई जहाज से बुला ली जाती है. यह सुविधा भागलपुर को भी मिल पायेगी.
क्या है टर्मिनल : टर्मिनल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है, जिसके जरिये पूरे हवाई अड्डे की व्यवस्था को नियंत्रित किया जायेगा. इसके लिए आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त एक भवन का निर्माण कराया जायेगा जहां कंट्रोल रूम सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाये जायेंगे. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement