भागलपुर : कोहरे के चलते ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला जारी है. अप फरक्का के रविवार सुबह छह बजे भागलपुर पहुंचने की संभावना है. अप विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को निर्धारित समय दोपहर 11.15 बजे से 11 घंटे विलंब से यानी, रात 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. यही स्थिति गरीब रथ की भी रही. यह ट्रेन नौ घंटे विलंब से यानी, रात 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर पहुंचने के निर्धारित समय 12.20 बजे से 27 घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन रविवार दोपहर 3.20 बजे के बाद भागलपुर पहुंचेगी. वहीं शुक्रवार वाली डाउन विक्रमशिला शनिवार दोपहर 2.05 बजे के बाद भागलपुर पहुंची. डाउन तिनसुकिया भी अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से चल रही थी.
इधर कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनें लेट से चल रही है, जिसमें 12423 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 17: 13 मिनट है. यह ट्रेन अपने नियत समय से 16 घंटा लेट चल रही है. 12487 आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 4:00 बजे है. यह ट्रेन अपने नियत समय से 12 घंटे लेट चल रही है. 15483 महानंदा एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 20 बज कर 1 मिनट है. यह ट्रेन अपने नियत समय दो घंटा लेट चल रही है. 12424 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 8:00 बज कर 45 मिनट है. यह ट्रेन अपने नियत समय से पांच घंटा लेट चल रही है.