28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर कॉलेज की जमीन की रसीद किसी और ने कटायी

भागलपुर. सबौर कॉलेज की जमीन पर किसी और ने रसीद कटा ली है और अपने नाम जमीन होने का दावा कर दिया है. कॉलेज प्रशासन उक्त जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में सबौर कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को शिकायत दर्ज करायी है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार […]

भागलपुर. सबौर कॉलेज की जमीन पर किसी और ने रसीद कटा ली है और अपने नाम जमीन होने का दावा कर दिया है. कॉलेज प्रशासन उक्त जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहा है.

प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में सबौर कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को शिकायत दर्ज करायी है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सबौर कॉलेज की जमीन को लेकर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी को लिखा गया है. वर्ष 78-79 में कॉलेज के गर्ल्स होस्टल के बगल की जमीन पर किसी ने लगान रसीद कटवा लिया. सीओ व डीसीएलआर ने रिपोर्ट दी थी कि जमीन कॉलेज की है. कॉलेज उस जमीन पर साइकिल शेड का निर्माण कराना चाह रहा है, लेकिन रसीद कटानेवाले ने खुद की जमीन बताते हुए शेड का निर्माण रोक दिया है.

डीइओ नहीं दे रहे अतिक्रमित जमीन की रिपोर्ट. चार माह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया था कि शिक्षा विभाग की अतिक्रमित जमीन का ब्योरा उपलब्ध करायें. सभी प्रधानों की बैठक बुला उन्हें एक फाॅर्मेट देकर जमीन का ब्योरा मांगा जाये. लेकिन अब तक डीइओ ने ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है. यह निर्देश बांका के डीइओ को भी दिया गया था. एक तरफ शिक्षा विभाग कई जगहों पर जमीन का अतिक्रमण है और दूसरी ओर भागलपुर में शिक्षा भवन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें