Advertisement
पुराने नोट नहीं बदले तो काट दी बिजली
भागलपुर: पुराने नोट नहीं बदलना और नोटों को खाते में जमा करने की सलाह देना एसबीआइ बैंक को महंगा पड़ा. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एसबीआइ की पर्सनल बैंकिंग ब्रांच (पीबीबी) सहित अन्य दो शाखाओं भीखनपुर व नयाबाजार की बिजली काट दी. इस कारण बैंकों का लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये का […]
भागलपुर: पुराने नोट नहीं बदलना और नोटों को खाते में जमा करने की सलाह देना एसबीआइ बैंक को महंगा पड़ा. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एसबीआइ की पर्सनल बैंकिंग ब्रांच (पीबीबी) सहित अन्य दो शाखाओं भीखनपुर व नयाबाजार की बिजली काट दी. इस कारण बैंकों का लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा. बैंक की शाखा खुली रहने के बावजूद ग्राहकों को बैंकिंग सेवा-सुविधा नहीं मिली. इसके अलावा दो रात बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे रही. भीखनपुर शाखा की बिजली शुक्रवार को ही कटी थी. वहीं नयाबाजार शाखा का भी बिजली कनेक्शन काटने से बैंकिंग कार्य प्रभावित रहा.
बैंक खुलते ही चोरी के भय से सहमे थे अधिकारी
बैंक अधिकारी के अनुसार सोमवार को बैंक खुला और जब कर्मचारी अंदर गये, तो बिजली बंद मिली. सिक्यूरिटी सिस्टम यानी, सीसीटीवी कैमरा और फायर अलार्म भी बंद मिला. इसकी सूचना मिली, तो चोरी होने की आशंका पर भागे-भागे ब्रांच (पीबीबी) पहुंचे. कैश रूम सुरक्षित है या नहीं, इसकी पूरी तहकीकात के बाद अटकी सांसें चालू हो सकी.
बिल भुगतान के तुरंत बाद नहीं किया कनेक्शन
पीबीबी के अधिकारी ने बताया कि कनेक्शन कटने के बाद सोमवार को बिल भुगतान किया गया. मगर, कनेक्शन तुरंत नहीं किया. मंगलवार शाम को कनेक्शन किया गया. उन्होंने बताया कि अगस्त में 12, 000 रुपये का भुगतान किया गया था. इसके बाद सोमवार को 38,646 रुपये जमा कराया है. उन्होंने बताया कि आज तक कंपनी से बिल नहीं आया. टाइम टू टाइम बिल निकलवा कर भुगतान करना पड़ा है. भीखनपुर शाखा के मैनेजर अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बैंकिंग कार्यावधि में कनेक्शन काटा. शनिवार को बिल भुगतान किया. मगर, सोमवार को कनेक्शन किया गया. कनेक्शन काटने से पहले नोटिस नहीं मिली थी. नोटबंदी के चलते बैंक द्वारा पेमेंट में कुछ दिक्कतें थी, जिसको लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी को समझना चाहिए था.
बैंकों का आरोप
आरोप-01 : पुराना नोट नहीं बदलने से दुर्भावना ग्रसित होकर बिजली कनेक्शन काटा गया.
आरोप-02 : बैंकिंग कार्यावधि में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में कनेक्शन काटा जाता.
आरोप-03 : बिजली कनेक्शन काटने से पहले कोई नोटिस नहीं भेजा और न ही मौखिक सूचना दी गयी.
आरोप-04 : कनेक्शन सर्विस वायर से काटा जाता. जेनसेट के बैकअप को नोच कर फ्यूज उखाड़ कर लेते गये, ताकि जेनसेट भी काम नहीं कर सके.
आरोप-05 : इलेक्ट्रिक सिस्टम ध्वस्त हो जाने से सीसीटीवी कैमरा और फायर अलार्म बंद रह गया. दो रात सिक्यूरिटी सिस्टम बंद रहने से बैंक में चोरी हो सकती थी.
आरोप-06 : सोमवार को ही बकाया बिल 38,646 रुपये ड्राफ्ट के जरिये भुगतान किया गया, फिर भी मंगलवार शाम को बिजली कनेक्शन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement