विरोध. शाहकुंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिप अध्यक्ष पर लगाये कई आरोप
Advertisement
बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया
विरोध. शाहकुंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिप अध्यक्ष पर लगाये कई आरोप शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में प्रमुख रीना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. जिप अध्यक्ष टुनटुन साह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को लेकर बैठक हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही प्रखंड के मुखिया व पंचायत समिति […]
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में प्रमुख रीना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. जिप अध्यक्ष टुनटुन साह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को लेकर बैठक हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही प्रखंड के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने जिप अध्यक्ष के कार्य-कलाप से नाराज हो मोरचा खोल दिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने जिप अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि प्रखंड में योजना पारदर्शिता के साथ प्रारंभ है, लेकिन जिप अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी, स्कूल, जनवितरण, मनरेगा योजना की जिला के वरीय पदाधिकारी से जांच करा कर नाहक परेशान व गुमराह करते हैं, जिससे प्रखंड के पदाधिकारी विकास कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. दरियापुर के मुखिया आलोक कुमार ने प्रमुख के सामने जिप अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया,
तो विशनपुर अमखोरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. प्रस्ताव के विरोध में आपस में पंचायत प्रतिनिधियों के बीच नोंकझोक व घंटों हंगामा सदन में जारी रहा. निवास साह ने प्रस्ताव के खिलाफ आरोप लगाया कि जिप अध्यक्ष के इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में स्थानीय पदाधिकारियों को कार्य करने में क्या परेशानी है इस सवाल पर पदाधिकारी जवाब दें. इस सवाल पर बैठक में मौजूद बीडीओ से लेकर सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी ने चुप्पी साध ली. निंदा प्रस्ताव के खिलाफ पंस सदस्यों के बाहर जाते ही अधिकतर मुखिया व पंस सदस्यों ने जिप अध्यक्ष के खिलाफ हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव को पास करने में सदन दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. सदस्यों ने जिप अध्यक्ष के विरुद्ध आवास के समीप पहाड़ में अवैध खनन कर पेट्रोल पंप के पास पत्थर जमा करने का आरोप लगा प्रस्ताव पारित किया. इस पर आयुक्त व डीएम को सूचना भेज जांच की मांग की गयी. जिप अध्यक्ष के निंदा प्रस्ताव पर आधा दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर नहीं किया. बैठक में हाजीपुर पंचायत के पंस दीपक कुमार ने केंद्र संख्या 82, 96 व 222 पर धांधली की शिकायत कर जांच की मांग की जिस पर बीडीओ ने प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जांच के लिए टीम का गठन किया. बैठक में कूपन वितरण में धांधली का मामला छाया रहा. मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार, सीओ इंद्राणी कुमारी, पीओ राजकुमार चौधरी, एमओ, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, उप प्रमुख तरन्नुम अनवर, मुखिया हरिनंदन मंडल, नंदलाल कुमार, हसीन अख्तर, मकसूद आलम, नवीन सिंह, पंस पुरुषोत्तम कुमार, इंद्र साह आदि मौजूद थे.
हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक
योजनाओं की नाहक जांच करा परेशान करने का आरोप
हंगामा से दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल
बोले जिप अध्यक्ष
अनंत साह उर्फ टुनटुन साह ने बताया कि मनरेगा, आंगनबाड़ी, इंदिरा आवास सहित योजनाओं में घटिया कार्य के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी. जिले में जनहित की योजनाओं में लूट की छूट नहीं मिलेगी. इस पर अंकुश लगने से आमलोगों को फायदा है. आवास के समीप खनन का आरोप निराधार है. जांच में दोषी पाये जाने पर कानून मुझ पर भी कार्रवाई करे.
कहती हैं प्रमुख
रीना कुमारी ने बताया कि जिप अध्यक्ष के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक की सूचना जिला को भेजी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement