31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई उपलब्धियां दी, कसक भी दे गया यह साल

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए वर्ष 2016 कई उपलब्धियों वाला साल रहा, तो यह वर्ष कई मामलों के कारण कसक भी दे गया. विश्वविद्यालय अधिकारियों के चेहरे कई बार दमकते दिखे, तो उनके ललाट पर कई दफा तनाव की लकीरें भी देखी गयी. कॉलेज के कर्मचारी प्रोन्नति के बगैर निराश रह गये और […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए वर्ष 2016 कई उपलब्धियों वाला साल रहा, तो यह वर्ष कई मामलों के कारण कसक भी दे गया. विश्वविद्यालय अधिकारियों के चेहरे कई बार दमकते दिखे, तो उनके ललाट पर कई दफा तनाव की लकीरें भी देखी गयी. कॉलेज के कर्मचारी प्रोन्नति के बगैर निराश रह गये

और छात्र विलंब सत्र के कारण परेशान रहे. तोमर प्रकरण का संकट लगा ही रह गया. फिलहाल इससे विश्वविद्यालय को छुटकारा मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही.
कर्मचारियों को नहीं मिल पायी प्रोन्नति : सैकड़ों शिक्षकेतर कर्मचारी ऐसे हैं, जो पगार कनीय पद का पाते हैं और उनसे काम वरीय पद का लिया जाता है. कॉलेजों में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति होने व नियुक्ति नहीं होने से कॉलेजों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे कर्मियों को काम के मुताबिक वेतनमान नहीं मिल रहा है. लगभग 23 वर्ष से विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में काम करनेवाले तृतीय वर्गीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं मिली है.
जो कसक
रह गयी
यूजीसी से फंडिंग नहीं हो पायी
विभिन्न विभागों में स्मार्ट क्लास नहीं बन पाया
सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटल सेंटर नहीं बन पाया
सत्र नियमित करने में नहीं मिली सफलता
24 कॉलेजों की नैक से नहीं हो सकी ग्रेडिंग
छात्र संघ व सिंडिकेट चुनाव नहीं हो सका
दीक्षांत समारोह : वर्षों से दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं होने से छात्र-छात्राएं इसकी आस ही उठा चुके थे. लेकिन इस वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित होने से कई पुराने छात्र भी लाभान्वित हुए.
नैक से ग्रेडिंग हुई
टीएमबीयू का वर्षों बाद नैक से ग्रेडिंग हो पाया. राज्य में उस समय विभिन्न विश्वविद्यालयों की हुई ग्रेडिंग में सर्वाधिक 2.50 सीजीपीए के साथ बी
ग्रेड ने विश्वविद्यालय को उत्साहित किया.
जो प्रमुख उपलब्धियां मिली
इस्टर्न इंडिया में 23वां स्थान : टीएमबीयू के एमबीए विभाग को इस वर्ष इस्टर्न इंडिया में 23वां स्थान प्राप्त हुआ. इंडिया टुडे व बिजनेस टुडे के बेस्ट बी-स्कूल के सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद विवि ने खुशी जतायी थी.
शिक्षकों को प्रोन्नति : विवि प्रशासन ने इस वर्ष 185 शिक्षकों को प्रोन्नति दी. इनमें लगभग 70 शिक्षकों को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति मिली. इसके साथ-साथ इकोनॉमिक्स में 28 व दर्शनशास्त्र में 15 स्थायी शिक्षक मिले.
साइबर लाइब्रेरी शुरू
विवि के केंद्रीय पुस्तकालय में साइबर लाइब्रेरी का संचालन इसी वर्ष हुआ. इससे शोध छात्रों, शिक्षकों व पदाधिकारियों को नि:शुल्क रूप से जर्नल्स व बुक्स मिलने लगे.
तोमर मामले ने खूब परेशान किया
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी लॉ डिग्री मामले ने टीएमबीयू को इस वर्ष भी खूब परेशान किया. इस मामले में इस साल दिल्ली पुलिस जांच के लिए कई बार विश्वविद्यालय पहुंचे. एक तरफ डिग्री रद्द करने का प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है और दूसरी ओर 14 पदाधिकारियों-कर्मचारियों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें