हाइस्कूल खेरैहिया की चहारदीवारी का निर्माण कार्य जमीन विवाद को लेकर अवरुद्ध करने के विरोध में खेरैहिया के ग्रामीणों ने रविवार को भागलपुर-सुलतानगंज एनएच 80 दो घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण जमीन की मापी करा अविलंब स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे.
Advertisement
हाइस्कूल खेरैहिया . 20 साल से गांव के कुछ लोगों से चल रहा था जमीन का विवाद
हाइस्कूल खेरैहिया की चहारदीवारी का निर्माण कार्य जमीन विवाद को लेकर अवरुद्ध करने के विरोध में खेरैहिया के ग्रामीणों ने रविवार को भागलपुर-सुलतानगंज एनएच 80 दो घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण जमीन की मापी करा अविलंब स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. अकबरनगर : ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल […]
अकबरनगर : ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करने के लिए न्यायालय का फैसला आया है. इसके बावजूद गांव के कुछ लोगों ने रास्ता छोड़ने की मांग को लेकर चहारदीवारी का निर्माण कार्य अवरुद्ध कर दिया है. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग पर अड़े रहे. थानाध्यक्ष ने सीओ श्रीधर पांडेय को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सीओ व अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा स्कूल पहुंचे. दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत कर जमीन की मापी करा पिलर गाड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. दोनों पक्षों के बीच समझौता करा चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कराया गया.
क्या है मामला : स्कूल के बगल में वर्षों पुराना एक कुआं है. कुआं पर आने-जाने के लिए कुछ लोग रास्ता छोड़ने की मांग को लेकर चहारदीवारी का निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे थे. समझौते के अनुसार कुआं तक रास्ते के लिए साढ़े 15 फीट जमीन दी गयी.
कहते हैं सीओ : हाइस्कूल की जमीन पर कुछ लोग दावा कर रहे थे. कोर्ट का निर्णय स्कूल के पक्ष में आया है. समझौते के तहत सार्वजनिक कुआं की घेराबंदी नहीं की जायेगी. कुआं ग्रामीणों के उपयोग के लिए छोड़ दिया गया है. आने-जाने के लिए जमीन छोड़ी गयी है. अब कोई विवाद नहीं है. यह विवाद 20 साल से भी अधिक समय से चल रहा था.
चल रहा था चहारदीवारी का निर्माण, कुछ लोग कर रहे थे रास्ते की मांग
पदाधिकारियों ने सुलझाया मामला शुरू हुआ कार्य
सड़क जाम करते ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement