21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू. नये साल पर तरक्की का तोहफा

भागलपुर : नये साल से ठीक पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) प्रशासन ने आधे दर्जन शिक्षकों को तरक्की का तोहफा दिया है. साल के आखिरी कार्य दिवस पर किसी को प्रिंसिपल, तो किसी को विभागाध्यक्ष बनाया गया है. डॉ राम बचन सिंह को बीएन कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है, जबकि विभांशु मंडल को जेपी […]

भागलपुर : नये साल से ठीक पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) प्रशासन ने आधे दर्जन शिक्षकों को तरक्की का तोहफा दिया है. साल के आखिरी कार्य दिवस पर किसी को प्रिंसिपल, तो किसी को विभागाध्यक्ष बनाया गया है. डॉ राम बचन सिंह को बीएन कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है, जबकि विभांशु मंडल को जेपी कॉलेज नारायणपुर का प्रभारी प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा डाॅ एसके आजाद को मारवाड़ी कॉलेज से पीजी सांख्यिकी विभाग का अध्यक्ष, डॉ डीएन झा को डीन साइंस, डॉ अमिता मोइत्रा को पीजी जंतु विज्ञान का अध्यक्ष, डॉ निसार अहमद को एमसीए व डाॅ एचके चौरसिया को पीजी बायोटेक का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.
एकेडमिक कैलेंडर पर राजभवन का नोटिस : नये साल में विश्वविद्यालय की ओर से एकेडमिक कैलेंडर भी तैयार कर लिया जायेगा. एकेडमिक कैलेंडर बनाने में हो रही देरी का राजभवन ने भी नोटिस लिया है. राजभवन ने 2016 के एकेडमिक कैलेंडर की पड़ताल करते हुए पूछा है कि कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं हुई या नहीं? इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. यही नहीं राजभवन ने 2017 के कैलेंडर में परीक्षाओं की निश्चित तिथि का निर्धारण कर इसकी जानकारी मांगी है. राजभवन के फरमान के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन एकेडमिक कैलेंडर बनाने की तैयारी में जुट गया है. प्रशासन इस बार कैलेंडर बनाने में कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है, इसलिए हर पहलू पर गौर फरमाया जा रहा है.
दो जनवरी को राजभवन भेजेंगे एकेडमिक कैलेंडर : प्रोवीसी
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चूंकि अभी विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा, इसलिए दो जनवरी को एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर राजभवन को भेज दिया जायेगा.
आज से नौ दिनों तक विश्वविद्यालय में छुट्टी
नये साल के दस्तक देने से पहले छुट्टियों का मौसम आ गया है. विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर से पहली जनवरी तक अवकाश रहेगा. दो जनवरी को विश्वविद्यालय खुलेगा. इसके बाद तीन से पांच जनवरी तक गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर विश्वविद्यालय बंद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें