19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व सीओ रखेंगे नजर, सदर में महिलाओं की बनेगी शृंखला

भागलपुर : सदर अनुमंडल क्षेत्र में शराबबंदी पर 21 जनवरी को बन रही मानव शृंखला में महिलाएं ही रहेंगी. यह तमाम निर्णय गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने अपने वेश्म में बैठक के दौरान लिये. उन्होंने सभी से बताये गये निर्देश पर तैयारी शुरू करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल […]

भागलपुर : सदर अनुमंडल क्षेत्र में शराबबंदी पर 21 जनवरी को बन रही मानव शृंखला में महिलाएं ही रहेंगी. यह तमाम निर्णय गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने अपने वेश्म में बैठक के दौरान लिये. उन्होंने सभी से बताये गये निर्देश पर तैयारी शुरू करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में 80 किमी के दायरे में शृंखला गुजरेगी. प्रत्येक 100 मीटर पर एक शिक्षक और प्रत्येक किमी पर एक पर्यवेक्षक पदाधिकारी हाथ में हाथ मिला कर रहेंगे.

प्रखंड में कोर कमेटी बना दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के अंत में जागरूकता के लिए साइकिल या फिर प्रभात फेरी रैली निकाली जायेगी.

यह दी गयी जिम्मेवारी : घोरघट से कृष्णगढ़ तक सीओ सुलतानगंज, कृष्णगढ से धांधी बेलारी तक सीओ शाहकुंड, कृष्णगढ़ से इंगलिशन चिचरौन तक बीडीओ सुलतानगंज, इंगलिशन चिचरौन से भवनाथपुर तक बीडीओ शाहकुंड, भवनाथपुर से चंपानाला ब्रिज तक बीडीओ नाथनगर, चंपानाला ब्रिज के दूसरे छोर से टीएनबी कॉलेज गेट तक सीओ नाथनगर, टीएनबी कॉलेज गेट से कचहरी चौक तक सीओ जगदीशपुर, कचहरी चौक से जीरोमाइल तक बीडीओ गोराडीह, जीरोमाइल चौक से विक्रमशिला सेतु पार तक बीडीओ जगदीशपुर, जीरोमाइल चौक से सबौर तक सीओ गोराडीह, सबौर ब्लॉक से शंकरपुर ब्रिज तक बीडीओ सबौर तैनात रहेंगे.
सीडीपीओ देंगी महिलाओं को न्योता : सदर अनुमंडल की सीडीपीओ को अपने रूट का आकलन करने, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की सूची, शिक्षकों की सूची मोबाइल नंबर के साथ देने के लिए कहा है. उन्होंने शृंखला में शामिल महिलाओं के लिए विभिन्न जगहों पर एकत्र करने के लिए मिलन स्थल तय करने के लिए कहा है.
यह मिलन स्थल गनगनिया में हाई स्कूल, धांधी बेलारी स्कूल, सुलतानगंज ब्लॉक, अकबरनगर में हाई स्कूल, दो गच्छी के पास हाई स्कूल, टीएनबी कॉलेज, मुसलिम हाई स्कूल, घंटाघर का टीटीसी, सैंडिस, जीरोमाइल चौक, सबौर ब्लॉक, इंजीनियरिंग कॉलेज, ममलखा हाई स्कूल पर तय हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें