सड़कों पर नहीं दिखेंगे 225 इ रिक्शा
Advertisement
सैंडिस कंपाउंड में मार्निग वाक पर निकली महिलाएं.
सड़कों पर नहीं दिखेंगे 225 इ रिक्शा इ रिक्शा Â नहीं कोई दस्तावेज, निबंधन नहीं, कैसे मिले परमिट भागलपुर : प्रशासन के फरमान के बाद सड़कों से 225 इ रिक्शा ओझल हो जायेगा. हैरानी की बात यह है कि शहर के दर्जनों डीलरों की ओर से दो सालों तक चाइना इ रिक्शा की बिक्री की […]
इ रिक्शा Â नहीं कोई दस्तावेज, निबंधन नहीं, कैसे मिले परमिट
भागलपुर : प्रशासन के फरमान के बाद सड़कों से 225 इ रिक्शा ओझल हो जायेगा. हैरानी की बात यह है कि शहर के दर्जनों डीलरों की ओर से दो सालों तक चाइना इ रिक्शा की बिक्री की गयी, जबकि परिवहन विभाग की ओर से इसके निबंधन को लेकर कोई दिशा-निर्देश ही नहीं जारी किया गया है. डीलरों द्वारा रिक्शा खरीदने वालों को बिल तक नहीं दिया गया है. निबंधन न होने की सूरत में ई रिक्शा की कोडिंग संभव नहीं है. इसलिए अब प्रशासन ने चाइना इ रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन के इस फैसले के विरोध में इ रिक्शा चालक संघ के स्वर मुखर हो गये हैं.
इ रिक्शा चालक संघ की बैठक अध्यक्ष शिव कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष अशोक मंडल व सचिव रंभू साह की अगुआई में सैंडिस ग्राउंड में बुधवार को हुई, जिसमें प्रशासन की ओर से इ रिक्शा को अवैध घोषित करने पर रोष जताते हुए तीन जनवरी को रिक्शा रैली करने का निर्णय लिया गया. रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग की मिलीभगत से डीलरों ने इ रिक्शा की बिक्री की. रोजगार के लिए कर्ज लेकर लोगों ने रिक्शा खरीदा. इसका उन्हें बिल तक नहीं दिया गया. दस्तावेज न होने के कारण निबंधन नहीं हो रहा है. परमिट मिलना भी संभव नहीं है. प्रशासन के फैसले के बाद सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. इसलिए प्रशासन इस फैसले पर पुर्नविचार करे.
बंद हो जायेगी इ रिक्शा की बिक्री : चाइना इ रिक्शा अवैध घोषित होने के बाद अब इसकी बिक्री भी बंद हो जायेगी. अहम सवाल तो यह है कि परिवहन विभाग की ओर से जब चाइना इ रिक्शा के निबंधन को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया तो फिर इसकी बिक्री कैसे होती रही. क्या डीलरों के खिलाफ भी प्रशासन कोई एक्शन लेगा?
इ रिक्शा चालक संघ की बैठक, प्रशासन के फैसले के विरोध में तीन को होगी रैली
इ रिक्शा के दो मॉडल ही
स्वीकृत : एमवीआई
एमवीआई गौतम कुमार की मानें तो इ रिक्शा के दो मॉडल ही स्वीकृत हैं. नॉन आइकड रिक्शा को परिवहन विभाग ने स्वीकृति नहीं दी है. शहर में 225 नॉन आइकेड रिक्शा हैं. नियमानुसार इसका निबंधन नहीं हो सकता है.
विरोध प्रदर्शन करते इ-रिक्शा चालक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement