भागलपुर: रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स मार्च में सभी पीजी विभागों में शुरू हो जायेगा. मंगलवार को कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे की अध्यक्षता में हुई संकायाध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि संबंधित छात्रों को निर्देश दिया कि पीएचडी करने के लिए वे संबंधित विभागाध्यक्षों से संपर्क करें. पीएचडी के आवेदक इस कोर्स के बाद पीएचडी कर सकेंगे.
इसके लिए छात्र पिछले साल से ही इंतजार कर रहे थे. रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स शुरू करने के लिए तत्कालीन कुलपति डॉ विमल कुमार के कार्यकाल से ही केवल प्रयास किया जा रहा था. पूर्व कुलपति डॉ एनके वर्मा के कार्यकाल में भी इसके लिए पीजी विभागाध्यक्षों की कई बैठकें हुई. कभी कोर्स शुरू करने के निर्णय के लिए, कभी सिलेबस तैयार करने के लिए, तो कभी सिलेबस में सुधार के लिए. लेकिन कोर्स शुरू नहीं किया जा सका. मार्च से कोर्स शुरू करने के निर्णय से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.
परीक्षा संबंधी आवेदन निष्पादित
विश्वविद्यालय में मंगलवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इसमें छात्र-छात्रओं की कई समस्याओं को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि कुछ छात्रों की कम मार्क्स मिलने की शिकायत थी, कॉपी खो जाने की शिकायत थी. ऐसी कई अन्य समस्याओं को दूर करने का बोर्ड ने निर्देश दिया.