भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना पुलिस अफसरों की कमी से जूझ रहा है. मात्र दो पुलिस अफसरों के जिम्मे 50 हजार छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. उस पर से पूरा विवि थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी भी इन्हीं दोनों अफसरों के जिम्मे है.
विवि थाने में तोड़फोड़, पथराव व आगजनी की घटना के बाद इस थाने को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
लेकिन पुलिस अफसरों की कमी को देख कर थाने की संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस विभाग के मुताबिक इस थाने को सी श्रेणी का दर्जा प्राप्त है. सी श्रेणी के थाने का स्ट्रेंथ आठ पुलिस अफसरों का होता है. लेकिन वर्तमान में विवि थाने में मात्र दो अफसर की पदस्थापित हैं. दो नये अफसरों का यहां पदस्थापित किया गया है, लेकिन उन दोनों ने अब तक यहां योगदान नहीं किया है. अफसरों की कमी के कारण अपराध नियंत्रण व उनका अनुसंधान तक प्रभावित हो रहा है.