जयंती. धूमधाम से मनी महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 97 वीं जयंती
Advertisement
दु:ख सह कर भी सुख पहुंचाते हैं संत
जयंती. धूमधाम से मनी महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 97 वीं जयंती भागलपुर : जो संत होते हैं, वे अपने दु:ख सह कर भी दूसरों को सुख पहुंचाते हैं. उक्त बातें आचार्यश्री हरिनंदन बाबा ने मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 97 वीं जयंती पर आयोजित प्रवचन में […]
भागलपुर : जो संत होते हैं, वे अपने दु:ख सह कर भी दूसरों को सुख पहुंचाते हैं. उक्त बातें आचार्यश्री हरिनंदन बाबा ने मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 97 वीं जयंती पर आयोजित प्रवचन में उनके व्यक्तित्व व गुरु महिमा का बखान करते हुए कही. महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की जयंती पर पूरे आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. समारोह में विभिन्न प्रांतों समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालु शामिल हुए. सुबह सामूहिक ध्यानाभ्यास हुआ. इसके बाद प्रात:कालीन सत्संग, पुष्पांजलि एवं सामूहिक भंडारा हुआ. आचार्यश्री ने कहा कि महर्षिं संतसेवी को सर्दी व बुखार हो जाता था,
तो खाना-पीना छोड़ देते थे. लेकिन वे गुरु सेवा व अन्य सेवा कार्य नहीं छोड़ते थे. इससे पहले अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा के महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, सियाराम यादव, मंत्री सदानंद सागर, कृष्ण कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, अवधेश यादव, रामलखन यादव, आश्रम व्यवस्थापक शारदानंद, अरुण भगत, नरेश मंडल आदि ने महर्षि मेंहीं एवं महर्षि संतसेवी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. मंच का संचालन स्वामी सत्यप्रकाश ने किया. गुरुसेवी स्वामी भगीरथ बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी संजीवानंद, स्वामी नरेशानंद, स्वामी नंदन, स्वामी परमानंद, स्वामी रामजी बाबा, स्वामी स्वरूपानंद बाबा, स्वामी गुरुनंदन ने भी प्रवचन दिये.
कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की जयंती पर प्रवचन करते हरिनंदन बाबा व मौके पर उपस्थित श्रद्धालु.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement