वहां सुनीता चौधरी और उसके बेटे सागर चौधरी को पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया. दूसरे घर में भी भट्ठी जलती मिली पर मकान मालिक उपेंद्र चौधरी और उसकी पत्नी बीलो देवी पुलिस के आते ही घर छोड़ फरार हो गये.
उन दोनों पर भी केस दर्ज किया गया है. इशाकचक इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि पासी टोला पहुंचने पर उत्पाद विभाग की टीम को भी बुलाया गया. पासी टोला में कई घरों में महुआ तैयार किये जाने की सूचना थी. पुलिस कई घरों में छापेमारी के लिए पहुंची पर दो ही घरों में शराब बनाते हुए पकड़ा गया.