भागलपुर : प्रस्तावित भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक तक तोड़ कर पीसीसी सड़क बनेगी. यह तभी संभव है, जब तीन करोड़ के डीपीआर को पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय से मंजूरी मिलेगी. दिसंबर 2015 में दूसरी बार डीपीआर को स्वीकृति के लिए भेजा है. फिलहाल सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इससे होकर गुजरने पर दुर्घटना की आशंका रहती है.
Advertisement
डीपीआर को मिले मंजूरी, तभी तोड़ कर बनेगी पीसीसी सड़क
भागलपुर : प्रस्तावित भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक तक तोड़ कर पीसीसी सड़क बनेगी. यह तभी संभव है, जब तीन करोड़ के डीपीआर को पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय से मंजूरी मिलेगी. दिसंबर 2015 में दूसरी बार डीपीआर को स्वीकृति के लिए भेजा है. फिलहाल सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इससे होकर गुजरने […]
तीन करोड़ से छह साल पहले बनी थी सड़क: एसएम कॉलेज से कचहरी चौक होकर शीतला स्थान चौक तक जाने वाली सड़क छह साल पहले बनी थी. निर्माण पर लगभग तीन करोड़ की लागत आयी थी. पहले गणेश यादव को ठेका मिला था. इसके बाद ललन कुमार और राजकुमार को काम की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. तीन किमी लंबी सड़क काे बनने में लगभग डेढ़ साल लगा था. सड़क का निर्माण की जरूरत दो साल पहले से बनने लगी थी. कई बार मेंटेनेंस के बाद भी यह सड़क अब चलने लायक नहीं है.
भीखनपुर से आगे न, तो बनी सड़क और न होता मेंटेनेंस : घूरनपीर बाबा चौक से शीतलास्थन चौक तक सड़क का निर्माण और मेंटेनेंस ओपीआरएसमसी योजना से होना है. कांट्रैक्टर ने भीखनपुर तक सड़क बना कर छोड़ दिया है. इससे आगे न तो सड़क बनी और न इसका मेंटेनेंस हो रहा है. भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक पीसीसी निर्माण के प्रस्ताव की वजह से अब इसको ओपीआरएमसी योजना से हटा लिया है. इससे पहले अगर सड़क बनी रहती, तो लोगों को परेशानी नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement