मौसम. धूप के बाद भी शाम होते ही कनकनी
Advertisement
खिलेगी धूप, संडे का मजा होगा दोगुना
मौसम. धूप के बाद भी शाम होते ही कनकनी भागलपुर/सबौर : कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन कनकनी बनी हुई है. हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. सुबह नौ बजे धूप खिल जाने के कारण लोग धूप स्नान कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार को […]
भागलपुर/सबौर : कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन कनकनी बनी हुई है. हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. सुबह नौ बजे धूप खिल जाने के कारण लोग धूप स्नान कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार को भी अच्छी धूप निकलेगी. इससे लोगों को खासकर बच्चों को रविवार की छुट्टी का फुल इंज्वाय करने का मौका मिलेगा. हवा में कनकनी रहने पर चिकित्सकों ने बिना गरम कपड़े के धूप में भी घूमने से बचने की सलाह दी है. चूंकि इसी समय में ठंड से कोल्ड डायरिया, सर्दी-जुकाम सहित अन्य बीमारी होने की आशंका होती है. बीएयू के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि
शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जबकि 95 प्रतिशत आद्रता के साथ 3.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिणी-पश्चिमी हवा चली. इससे हवा में कनकनी बनी रही. साथ ही बताया कि रविवार को भी धूप इसी तरह खिलेगी लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. दिनभर धूप रहेगी लेकिन शाम होते ही शीत लहरी शुरू हो जायेगी.
बुजुर्गों की बढ़ी परेशानी : बढ़ती कनकनी के कारण बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह में जहां मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है. वहीं बच्चों में ठंड के कारण होने वाली बीमारियां बढ़ी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement