दो बेटियों की शादी की, घर में आयी खुशियां
Advertisement
घोघा के दरोगी मंडल के लिए वरदान बन गयी शराबबंदी
दो बेटियों की शादी की, घर में आयी खुशियां घोघा : घोघा के शाहपुर निवासी दरोगी मंडल के लिए बिहार में शराबबंदी वरदान साबित हुई. पहले वह शराब पीकर जहां-तहां गिरा-पड़ा रहता था. दरोगी ने बताया कि पहले यदि कहीं कोई गिरा हुआ दिखता था, लोग दूर से ही कह देते कि दरोगी ही दारू […]
घोघा : घोघा के शाहपुर निवासी दरोगी मंडल के लिए बिहार में शराबबंदी वरदान साबित हुई.
पहले वह शराब पीकर जहां-तहां गिरा-पड़ा रहता था. दरोगी ने बताया कि पहले यदि कहीं कोई गिरा हुआ दिखता था, लोग दूर से ही कह देते कि दरोगी ही दारू पीकर गिरा होगा. मजदूरी करने वाले दरोगी के घर की माली हालत काफी खराब थी. पत्नी कुंती देवी दूसरे के खेतों मे जाकर मजदूरी किया करती थी, जिससे घर चलता था. आये दिन घर में कलह भी होता था. शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी समझ जाते थे कि दरोगी पी कर घर आया होगा. उसकी सेहत भी काफी खराब हो गयी थी.
दरोगी को छह बेटी लालो, किरण, पूनम, गूंजा, काजल व छाठो और एक पुत्र गोलू साल का है. दरोगी कहता है लगभग पांच साल पहले मैंने दो बेटियों की शादी की थी, जिसके बाद मेरे ऊपर काफी कर्ज हो गया था. शेष बेटियों की शादी की चिंता में मैने शराब पीना शुरू कर दिया था. चाहकर भी मैं शराब नही छोड़ पा रहा था. काम करने का बिल्कुल मन नही करता था. मेरी सेहत बिगड़ती जा रही थी.
शराबबंदी के बाद कुछ दिन तक तो मुझे काफी परेशानी हुई, लेकिन धीरे-धीरे मेरी स्थिति सामान्य होती गयी. समय बिताने के लिए घोघा दियरा में मैने पांच बीघा जमीन बटाई पर लेकर खेती शुरू की. इससे मेरे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ. पत्नी और बच्चों के साथ खेतों में काम करने से मेरा मन भी लगने लगा. इसके बाद मैंने इस बार भी दो बेटियों की शादी की. अब मेरे परिवार में कोई कलह नहीं है और न ही रोज शोर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement