कहलगांव : ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को एनटीपीसी में ऊर्जा संरक्षण दिवसस मनाया गया. इस अवसर पर एनटीपीसी की टॉप मैनेजमेंट टीम एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित शिवाशिव मंदिर से प्रशासनिक भवन तक लोगों को ऊर्जा संरक्षण की महत्ता का संदेश देते हुए पहुंची.
टीम में समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, महाप्रबंधक एस नरेंद्र, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके श्रीवास्तव, एजीएम पीके सावत, प्रभात राम, प्रवीर कुमार आदि शामिल थे. साथ में बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी भी थे. समूह महाप्रबंधक ने बताया कि ऊर्जा का संरक्षण ऊर्जा उत्पादन से अधिक महत्वपूर्ण है. यह हमारा नैतिक दायित्व भी है कि हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन दें. एजीएम (ओएंडएम) आरके मंडल ने ऊर्जा संरक्षण के तरीके लोगों को बताये.