रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एनएच 31 पर सोमवार की रात करीब आठ बजे भागलपुर से पूर्णिया जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस पलट गयी. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गये.
Advertisement
बस पलटी, 25 यात्री जख्मी लापरवाही. मदरौनी पावर ग्रिड के पास एनएच पर हुआ हादसा
रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एनएच 31 पर सोमवार की रात करीब आठ बजे भागलपुर से पूर्णिया जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस पलट गयी. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गये. रंगरा : बस पर नवगछिया, मुरली, मदरौनी, रंगरा चौक आदि के लगभग सौ लोग सवार […]
रंगरा : बस पर नवगछिया, मुरली, मदरौनी, रंगरा चौक आदि के लगभग सौ लोग सवार थे. बस पर सवार यात्री बबलू और शबनम ने बताया कि हमलोग तेतरी जीरोमाइल चौक से पूर्णिया जाने के लिए बस पर सवार हुए थे. बस नवगछिया से जैसे ही खुली कि चालक लापरवाही से काफी तेज गति से गाड़ी चलाने लगा. मुरली चौक के बाद नवगछिया से पूर्णिया की ओर जा रहे एक ट्रक को बस चालक ओवरटेक करने का प्रयास करने लगा. कुछ देर में बस अनियंत्रित हो गयी और पावर ग्रिड के पास गड्ढे में पलट गयी. बस पर सवार सौ लोगों में से 25 जख्मी हो गये. शेष यात्रियों को मामूली चोटें आयीं.
हादसे की सूचना मिलते हैं रंगरा थाना की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को बस से निकालकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. मामूली रूप से जख्मी लोगों को पूर्णिया जा रही अन्य बसों पर चढ़ा कर उनके गंतव्य तक भेज दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोग जो मामूली रूप से घायल हुए थे, बस से उतरकर किसी तरह अपने घर गये.
बस के चालक पर अनियंत्रित गति से गाड़ी चलाने के लिए रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.
नवगछिया से पूर्णिया जा रही थी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस
ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
बस पर सवार थे सौ यात्री, अन्य को भी आयी चाटे
नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement