Advertisement
आज महोत्सव में गूंजेंगे सपना अवस्थी के तराने
भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड मैदान में चल रहे 11वां पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का समापन रविवार को हो जायेगा. महोत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के सत्र में शाम छह बजे बॉलीवुड की पार्श्व गायिका सपना अवस्थी के तराने गूंजेंगे. सपना अवस्थी ने राजा हिंदुस्तानी फिल्म में परदेशी-परदेशी जाना नहीं, मुझे छोड़ के…, जानवर फिल्म में […]
भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड मैदान में चल रहे 11वां पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का समापन रविवार को हो जायेगा. महोत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के सत्र में शाम छह बजे बॉलीवुड की पार्श्व गायिका सपना अवस्थी के तराने गूंजेंगे. सपना अवस्थी ने राजा हिंदुस्तानी फिल्म में परदेशी-परदेशी जाना नहीं, मुझे छोड़ के…, जानवर फिल्म में छमक-छम छमके अंगुरी बदन… समेत एक से एक गाना गाया है.
प्रतियोगिता में आज: रविवार को प्रात: 10 बजे शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मंजूषा पेंटिंग, जूनियर-सीनियर, एक बजे देशभक्ति-लोकनृत्य प्रतियोगिता, तीन बजे मॉडलिंग फाइनल-पुरुष व महिला का कार्यक्रम होगा. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
भागलपुर . दशम भागलपुर महोत्सव 2016 के चौथे दिन शनिवार को एकल डांस, ग्रुप डांस, मॉडलिंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें छोटे-बड़े कलाकारों के नृत्य का जादू दर्शकों पर छाया रहा और वे नृत्य प्रतियोगिता के अंत तक जमे रहे. प्रतियोगिता सत्र का शुभारंभ एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप -सी से हुआ. रोहित कुमार ने सन सना ना साॅय-साॅय हो रही थी खेत में…गीत पर लिडिकल हिपहाॅप कर दर्शकों को आकर्षित किया. इसके बाद साहिल सक्सेना, मोहन नयन, कृष्णा ने नृत्य पेश कर दर्शकों को मुग्ध किया.
ग्रुप डांस में कलाकारों की एकरूपता ने बढ़ायी भीड़: ग्रुप डांस-सीनियर शुरू होते ही दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और पंडाल धीरे-धीरे दर्शकों से खचाखच भर गया. इसमें सुजीत ठाकुर ग्रुप ने मुकाबला-मुकाबला गीत पर नृत्य किया. रीवेल एंड ग्रुप ने बॉलीवुड नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया. रोशन एंड ग्रुप ने अलग-अलग गानों पर नृत्य में भावाकृति कर लोगों को खूब हंसाया. इस पर उद्घोषक भी खुद मंच पर आकर नाचने को मजबूर हो गये. डेंजर्स एकेडमी के कलाकारों ने कपल्स डांस कर दर्शकों की तालियां बटोरी.
इनोसेंट डेविल ग्रुप ने देश के विभिन्न प्रांतों के नृत्य की प्रस्तुति से विविधता में एकता का संदेश दिया. लक्ष्य डेजर्स ग्रुप ने भूत नृत्य किया. एसडी ग्रुप ने भी भूत नृत्य किया. दीपांशु ग्रुप ने फ्यूजन नृत्य कर अपनी वेशभूषा से पूरे मंच को तिरंगामय कर दिया और देशभक्ति का संदेश दिया. स्टार डांस एकेडमी समेत अन्य ग्रुप के कलाकारों ने एक से एक नृत्य की प्रस्तुति दी. रंग-बिरंगे ग्रुपों में नौनिहाल नर्तकों की धूम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement