कर्मचारी चयन आयोग ने नियम में किये थे बदलाव
भागलपुर : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिले के 40 केंद्रों पर गैर तकनीकी कर्मचारियों की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में 2 से शाम 4 बजे तक चली.
दोनों पाली मिला कर कुल 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. दस हजार से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर जिले के सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसे लेकर केंद्रों पर वीडियो रिकार्डिग भी करायी जा रही थी. परीक्षा को लेकर एसएससी के पदाधिकारी एके राय, डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान व जिला प्रशासन के पदाधिकारी सभी केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहे.
डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का प्रथम व दूसरी पाली में निरीक्षण किया. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांत व कदाचार मुक्त हुई. भागलपुर में 30 हजार 816 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन सभी केंद्रों पर 50-55 फीसदी परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. लगभग 20 हजार परीक्षार्थी ने परीक्षा दी.