31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से छिड़ेगा सुर-नृत्य का संग्राम

भागलपुर महोत्सव . आकर्षक परिधान पहन रैंप पर मॉडल बिखेरेंगे जलवा भागलपुर : 11वां भागलपुर महोत्सव का आगाज बुधवार से सैंडिस कंपाउंड में होने जा रहा है. बुधवार से शुरू होने वाले भागलपुर महोत्सव के मंच पर सुर-नृत्य का संग्राम छिड़ेगा, तो लोकगीत की बारिश में श्रोताओं के मन भीगेंगे. इस दौरान आकर्षक परिधान से […]

भागलपुर महोत्सव . आकर्षक परिधान पहन रैंप पर मॉडल बिखेरेंगे जलवा

भागलपुर : 11वां भागलपुर महोत्सव का आगाज बुधवार से सैंडिस कंपाउंड में होने जा रहा है. बुधवार से शुरू होने वाले भागलपुर महोत्सव के मंच पर सुर-नृत्य का संग्राम छिड़ेगा, तो लोकगीत की बारिश में श्रोताओं के मन भीगेंगे. इस दौरान आकर्षक परिधान से सजी प्रतिभाएं रैंप पर कैटवॉक करते हुए अपना जलवा भी बिखेरेंगी.
सपना मुखर्जी समेत कई राष्ट्रीय सितारों से रोशन होगा महोत्सव : बुधवार से शुरू होे रहे भागलपुर महोत्सव में एक तरफ जहां शहर की प्रतिभाएं अपनी गायिकी, नृत्य व अदाओं से दर्शकों की वाहवाही व निर्णायकों से अंक हासिल करेंगी, तो परदेशी-परदेशी जाना नहीं फेम गायिका सपना मुखर्जी, भागलपुर की बिटिया स्वस्ति नित्या समेत कई राष्ट्रीय कलाकार महोत्सव में चार-चांद लगायेंगे. महोत्सव में स्वस्ति के अलावा, गायिका सपना मुखर्जी, मधुरिमा वासु, कविता तिवारी, ताेरसा सरकार, रवींद्र जानी आकर्षक के केंद्र होंगे.
आज होंगे यह कार्यक्रम : महोत्सव के संयाेजक नरेश साह व कार्यालय प्रभारी दीपक गुप्ता के अनुसार बुधवार को दोपहर 12 बजे मंडप पूजन, तीन बजे से उद्घाटन समारोह, पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व सायं छह बजे से हिंदी लघु नाटक का मंचन होगा.
9 से 11 तक यह होंगे कार्यक्रम : आठ नवंबर को प्रात: 10 बजे से शाम छह बजे तक लोकगीत गायन प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर, अंगक्षेत्र धरोहर संगोष्ठी, पेंटिंग, फिल्मी गीत गायन जूनियर व सीनियर, ग्रुप डांस जूनियर प्रतियोगिता आैर सायं छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. नाै नवंबर की सुबह 10 बजे से देर रात तक भाषण प्रतियोगिता (जूनियर),
भाषण प्रतियोगिता (सीनियर), स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस (जूनियर व सीनियर), एकल डांस ग्रुप ए, दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता व गजल-भजन संध्या तथा अंतिम में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन होगा. 10 नवंबर काे प्रात: 10 बजे से देर शाम तक सोलो डांस ग्रुप सी, ग्रुप डांस (सीनियर), फैंसी ड्रेस (आयु चार से छह वर्ष), एकल नृत्य ग्रुप बी प्रतियोगिता होगी. समारोह के अंतिम दिन प्रात: 10 बजे से शाम तक शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता (ग्रुप ए, बी व सी), मंजूषा पेंटिंग (जूनियर व सीनियर) व देश भक्ति व लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी.
लोकगीत की पारंपरिक प्रस्तुतियों से सराबोर होंगे श्रोता
सैंडिस कंपाउंड में पंडाल बन कर तैयार व प्रतिभागियों का ऑडिशन लेते जज.
50 हजार वर्गफीट में फैला पंडाल तैयार
आयोजन समिति के सलाहकार रमण कर्ण के मुताबिक सैंडिस कंपाउंड में 50 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में भव्य पंडाल बनाया जा चुका है. इसमें सीमित संख्या में कुर्सियां लगायी गयी है. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. दर्शक जो महोत्सव स्थल पर आ नहीं सकते हैं, उनके लिए विभिन्न केबिल चैनल से सीधा प्रसारण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें