28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े नोट से साग-सब्जी खरीदना सबसे मुश्किल

इसके चलते एटीएम पर नहीं रह गयी भीड़, अभी भी कई एटीएम के गिरे हैं शटर भागलपुर : नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नोट प्रचलन में आये हैं, लेकिन इस बार भी आरबीआइ से 500 के नये नोट नहीं मिले. पहले का मिला कब का खत्म हो चुका है. किसी के हाथ आया, […]

इसके चलते एटीएम पर नहीं रह गयी भीड़, अभी भी कई एटीएम के गिरे हैं शटर

भागलपुर : नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नोट प्रचलन में आये हैं, लेकिन इस बार भी आरबीआइ से 500 के नये नोट नहीं मिले. पहले का मिला कब का खत्म हो चुका है. किसी के हाथ आया, तो कोई अभी भी इससे वंचित है. केवल 2000 के नोट आये हैं, जिसे बैंकों और एटीएम से लिया जा सकता है. मगर, इससे खरीदारी करना टेढ़ी खीर साबित होगी. ऐसे भी इस बड़े नोट से सबसे ज्यादा मुश्किल साग-सब्जी खरीदना हो गया है. इसके चलते एटीएम पर भीड़ नहीं रह गयी है.
खरीदार हो या दुकानदार हर कोई 2000 के नोट से परेशान हैं. ऐसी स्थिति में खुदरा बाजार का कारोबार प्रभावित हो रहा. बड़े नोट की वजह से थोक मंडी के साथ-साथ खुदरा बाजार भी प्रभावित है. आलम यह है कि 2000 नोट के कारण खरीदार से लेकर दुकानदार तक को फजीहत झेलनी पड़ रही है और अब आगे भी यही स्थिति रहेगी. 100, 200 या 300 रुपये की खरीदारी करने के बाद दुकानदार को 2000 के नोट देने पर खुदरा मिलना मुश्किल हो गया है.
2000 के नोट को लेकर दुकानदार परेशान
2000 के नोट को लेकर दुकानदार भी परेशान हैं. मिरजानहाट सब्जी मंडी के छोटू ने बताया कि ग्राहक एक सौ रुपये की खरीदारी पर 2000 का नोट थमा देते हैं. दो-चार लोगों को खुदारा देने के बाद 2000 के नोट लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में दुकानदारी प्रभावित हो रही है. विक्रेता विजय ने बताया कि घर में साग-सब्जी का उपज होता है और इसे बेचने हाट आते हैं. साग-सब्जी ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपये मूल्य की होती है. ग्राहकों से 2000 रुपये मिलते हैं और उसे खुदरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में ग्राहकों से भरा हाट होने के बावजूद साग-सब्जी धरी रह जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें