19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता. भोजपुर, समस्तीपुर, वैशाली व शिवहर की टीम हारी

भागलपुर : भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंतर जिला विद्यालय वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को चार मैच खेले गये. मुजफ्फरपुर, सारण, बांका व नवादा ने अपने-अपने मैच जीत दूसरे राउंड में प्रवेश किया. मुजफ्फरपुर ने भाेजपुर को 79 रन से हराया. सुबह मैदान संख्या एक पर भोजपुर के […]

भागलपुर : भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंतर जिला विद्यालय वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को चार मैच खेले गये. मुजफ्फरपुर, सारण, बांका व नवादा ने अपने-अपने मैच जीत दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

मुजफ्फरपुर ने भाेजपुर को 79 रन से हराया. सुबह मैदान संख्या एक पर भोजपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट खोकर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में रविराज 29 रन, इरशाद 28 रन व गुलरेज ने 22 रन का योगदान दिया. भोजपुर की ओर से गेंदबाजी में शहबाज ने दो विकेट चटकाये. जवाब में भोजपुर की पूरी टीम 10.1 ओवर में 51 रन पर आउट हो गयी. मुजफ्फरपुर की ओर से गेंदबाजी में देवांग मिश्र ने तीन व आदिल, कृष्णा, प्रियांशु ने क्रमश: दो-दो विकेट झटके.
सारण ने समस्तीपुर को पराजित किया. मैदान संख्या दो पर सारण के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 12.4 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 100 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में हिमांशु ने 20 रन, हमजा हसन ने 16 व मनीष कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया. समस्तीपुर की ओर से गेंदबाजी में जयंत कुमार ने पांच व आर्यन कुमार ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में आर्यन कुमार ने 22 व राहुल कुमार ने 17 रन का योगदान दिया. सारण की ओर से गेंदबाजी में संदीप कुमार ने दो विकेट चटकाये.
मोहित के हरफनमौला प्रदर्शन से वैशाली 10 विकेट से पराजित. दिन के दूसरे सत्र में मैदान संख्या एक पर वैशाली टीम के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 90 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अमन ने 20 रन, अभिनव राज ने 12 रन व विशाल कुमार ने 11 रन का योगदान दिया.
बांका की ओर से गेंदबाजी में रितेश व मोहित ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये. जवाब में बांका की टीम ने 14.1 ओवर में छह विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में मोहित कुमार ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से विकेट का पतन जारी रहा. एक छोर से मोहित ने मैदान के चारों ओर बढ़िया शॉट लगाया और टीम को जीत दिलायी.
दीपक के हरफनमौला प्रदर्शन से शिवहर हारी. मैदान संख्या दो पर शिवहर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम ने 14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 65 रन का स्कोर किया. नवादा की ओर से गेंदबाजी में दीपक कुमार ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. तीन ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने 7.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में दीपक कुमार ने 23 बॉल पर नावाद 33 रन व गुलशन कुमार नावाद 15 रन की पारी खेली.
आज का मैच
बेतिया बनाम शेखपुरा
मधेपुरा बनाम मोतिहारी
भागलपुर बनाम किशनगंज
पटना बनाम अरवल
प्रतियोगिता में विजयी बांका टीम के खिलाड़ी.
बिना ड्रेस के पहुंची शिवहर की क्रिकेट टीम
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंतर जिला विद्यालय वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवहर की क्रिकेट टीम बिना ड्रेस के ही भाग लेने पहुंची है. खिलाड़ियों के पास सफेद ड्रेस नहीं था.
ब्लू कलर की जर्सी खिलाड़ियों ने पहन रखी थी. बिना ड्रेस के ही टीम ने रविवार को मैच खेला. हालांकि आयोजन समिति ने ड्रेस नहीं होने पर शिवहर टीम के खेलने पर आपत्ति जतायी. लेकिन इससे पूर्व एक अन्य टीम को भी आयोजन समिति ने बिना ड्रेस के खेलने के लिए अनुमति दी गयी.
उसी आधार पर शिवहर टीम को भी मौका दिया गया. टीम मैनेजर मो आलम ने बताया कि प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पूर्व में उन्हें जानकारी दी गयी. जल्दबाजी में डीएसओ शिवहर ने खिलाड़ियों का रंगीन ड्रेस खरीद दिया. यहां आने पर पता चला कि सफेद ड्रेस में ही खिलाड़ी काे मैच खेलने होंगे. नवादा व शिवहर के बीच मैच शुरू होना था.
लेकिन आयोजन समिति ने टीम के रंगीन ड्रेस होने पर आपत्ति जतायी. इसे लेकर शिवहर के डीएसओ अनिल दास से आयोजन समिति के लोगों की बात करायी. डीएसओ ने कहा कि उन्हें ड्रेस की कोई जानकारी नहीं थी. क्रिकेट नियम को नहीं जानते है. आयोजन समिति ने पूर्व में ही एेसे ही एक मामले में टीम को खेलने की अनुमति दी थी. इसी आधार पर शिवहर टीम को भी मैच खेलने की अनुमति मिल गयी. हालांकि शिवहर टीम नवादा से 10 विकेट से हार गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें