भागलपुर : स्कूलों में मिशन-एडमिशन शुरू होते ही नगर निगम कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. 26 नवंबर से चार दिसंबर तक 1500 आवेदन आ चुके हैं. शाखा से जुड़े कर्मी की मानें, तो सामान्य दिनों में 20 से 25 आवेदन ही आते थे. अभी रोजाना 100 से अधिक आवेदन आ रहे हैं. इस दौरान 1100 आवेदनों का निष्पादन किया गया है.
Advertisement
निगम में जन्म प्रमाण पत्र लेनेवालों की भीड़
भागलपुर : स्कूलों में मिशन-एडमिशन शुरू होते ही नगर निगम कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. 26 नवंबर से चार दिसंबर तक 1500 आवेदन आ चुके हैं. शाखा से जुड़े कर्मी की मानें, तो सामान्य दिनों में 20 से 25 आवेदन ही आते थे. अभी रोजाना 100 […]
रविवार को खुली शाखा, 30 आवेदकों को मिला प्रमाण पत्र. नगर आयुक्त ने पत्र जारी कर जन्म निबंधन से संबंधित सभी कर्मचारियों के रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. रविवार को समय से पहले ही शाखा को खोल दिया गया था. शाम तक 30 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया.
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के अनुसार जन्म के एक माह के अंदर बच्चों के आवेदन में कोई शपथ पत्र नहीं लगता है. जबकि एक माह बाद वाले बच्चों के लिए कोर्ट से शपथ प्रमाण पत्र अर्थात एफि-डेबिट लगेगा. इसके अलावा एक नगर आयुक्त के नाम आवेदन, अभिभावक का वोटर आइडी या आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 रुपये लगता है, जबकि एक माह के बच्चों का पांच रुपये लगता है. आवेदन करने के तीन से चार दिन में जन्म प्रमाण पत्र मिल जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement