जगदीशपुर : शिक्षक नियोजन से वंचित वर्ष 2012 मे सफल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियोजन के मुद्दे पर एक बैठक जिला स्कूल के प्रांगण में हुई. अभ्यर्थियों ने नियोजन को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैये की निंदा की. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार के इसी रवैये के कारण अभ्यर्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. समाधान ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी जल्द ही उच्च न्यायाल की शरण लेंगे. नियोजन ना हो पाने से परेशान कुछ दिन पूर्व ही एक अनियोजित अभ्यर्थी की मौत ह्ृदय गति रुक जाने के कारण हो चुकी है.
अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई मे शिथिलता बरत रही है. अभ्यर्थियों ने सरकार से विषय बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी अनियोजित शिक्षकों के शीघ्र नियोजन करने की मांग की. साथ ही नियोजन मे 2012 के सफल टीइटी अभ्यर्थियों का नियोजन सबसे पहले हो. बैठक मे ललन कुमार, अंजनी कुमार, अरुण कुमार, दिनेश चंद्र सिन्हा, नवनीत कुमार, राकेश कुमार, दिनेश, प्रदीप, राम, लक्ष्मण, प्रदीप दास सहित कई अनियोजित अभ्यर्थी उपस्थित थे.