भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने धान में नमी की मात्रा 21 फीसदी से अधिक होने के कारण खरीद का काम अगले दो से तीन दिन बाद शुरू करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने टास्क फोर्स की बैठक में 92 पैक्स व चार व्यापार मंडल को खरीद करने की अनुमति दी है. शेष 51 पैक्स व 11 व्यापार मंडल का ऑडिट हो रहा है, जो पूरा होने पर खरीद शुरू कर देंगे. उन्होंने वर्ष 11-12 से अब तक जिले के 32 डिफाल्टर पैक्स से तीन करोड़ रुपये की राशि वसूली के लिए कहा.
अगर वह राशि नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी व नीलाम पत्र दायर कर कार्रवाई की जाये. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार दर्द ने कहा कि 1450 रैयत व 250 बटाइदार किसानों ने धान खरीद के लिए निबंधन कराया है. रैयत से 150 क्विंटल व बटाइदार से 50 क्विंटल धान लेना है. उन्होंने कहा कि निबंधन का काम चल रहा है और किसानों को धान खरीद की अनुमति चरणों में दी जायेगी. उन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को पैक्सों को कैश क्रेडिट देने के लिए कहा. मौके पर भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार, एसएफसी प्रबंधक गुलाब हुसैन मौजूद थे.