31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 20 केंद्रों पर शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. शनिवार को पहली पाली में बायोलॉजी व इंटरप्रेन्योरशिप और दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र व आरबी हिंदी की परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 […]

भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 20 केंद्रों पर शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. शनिवार को पहली पाली में बायोलॉजी व इंटरप्रेन्योरशिप और दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र व आरबी हिंदी की परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी.

इसकी तैयारी शिक्षा विभाग व केंद्राधीक्षकों ने पूरी कर ली है. परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. 29 हजार से अधिक छात्र -छात्रएं परीक्षा में शामिल होंगे. सभी केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी गयी हैं.

लगभग 100 वीक्षकों की तैनाती सभी केंद्रों पर की गयी है. जिला स्कूल, सबौर उच्च विद्यालय व कॉलेजों में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बेंच-डेस्क की व्यवस्था कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर उड़नदस्ता व गश्ती दल भी बनाया गया है. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें