अशोक हत्याकांड
Advertisement
आरोपित अमित से पुलिस कर रही है पूछताछ
अशोक हत्याकांड सात पर मुकदमा दर्ज सन्हौला : सन्हौला बाजार के बिनोद होटल के सामने गत रात्रि अशोक की हत्या के मुख्य आरोपित अमित कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुट गयी है, लेकिन आरोपित कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता असरफी […]
सात पर मुकदमा दर्ज
सन्हौला : सन्हौला बाजार के बिनोद होटल के सामने गत रात्रि अशोक की हत्या के मुख्य आरोपित अमित कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुट गयी है, लेकिन आरोपित कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता असरफी मंडल के बयान पर थाना कांड संख्या 130/16 के तहत वाल्मीकि मंडल, पिंकू मंडल, दोनों पिता विद्यासागर मंडल, अमित मंडल, अमर मंडल दोनों पिता स्व विजय मंडल सभी फाजिलपुर तथा मिथुन मंडल पिता गणेश मंडल, कलिकापुर थाना गोराडीह निवासी और बबलू मंडल करहरिया सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
दर्ज मुकदमे के अनुसार अनिरुद्ध मंडल और जुलुस मंडल और गांव के कई लोग सोमवार की रात्रि के लगभग सात बजे सन्हौला में भागवत सुनने जा रहे थे. सन्हौला ऑटो स्टेंड के पहले बिनोद होटल के पास लाल रंग का स्वेटर पहने युवक पर पीछे से वाल्मीकि मंडल ने गोली मारी फिर मिथुन कुमार ने दूसरी गोली मारी जब वह नीचे गिर गया, तो पीछे से आ रहे अमित कुमार ने उसके बायी ओर सिर में गोली दाग दी. अमित कुमार ने बोला की उसका माथा उड़ा दिया है मर गया है. मौके पर पुलिस पहुंची और उसे उठा अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अशोक हमेशा के लोगों के गुंडागर्दी का विरोध करते थे, जिस कारण उसे गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस छापेमारी में घाटना के कुछ ही देर बाद अभियुक्त अमित कुमार को अपने घर से लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. अमित पर आर्म्स एक्ट का अतिरक्ति मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस लगातार दिन-रात छापेमारी कर रही है. अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी, मां-बाप व उसके छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. अशोक को दो बच्ची साक्षी कुमारी(4) और नेहा कुमारी (3) की है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के रही है. जल्द ही सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement