नयी िलस्ट. चुनाव आयोग द्वारा सूची जारी होने से कई पार्षदों का बदला समीकरण
Advertisement
चुनाव मेें मेयर को टक्कर देगी डिप्टी मेयर
नयी िलस्ट. चुनाव आयोग द्वारा सूची जारी होने से कई पार्षदों का बदला समीकरण चुनाव नहीं लड़ पानेवाले कई पार्षदों की पत्नी उतरेगी मैदान में भागलपुर : नगर निगम भागलपुर का वार्ड रोस्टर जारी होने के साथ ही निगम की राजनीति में भूचाल-सा आ गया. कई के चेहरे तो खिल गये, कई मायूस हो गये. […]
चुनाव नहीं लड़ पानेवाले कई पार्षदों की पत्नी उतरेगी मैदान में
भागलपुर : नगर निगम भागलपुर का वार्ड रोस्टर जारी होने के साथ ही निगम की राजनीति में भूचाल-सा आ गया. कई के चेहरे तो खिल गये, कई मायूस हो गये. लेकिन निगम की राजनीति के कई धुरंधर पार्षद सूची जारी होने के पहले से ही अपनी रणनीति तैयार कर चुके थे. सूची जारी होने के बाद उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा भी कर दिया. जिन पार्षदों का वार्ड सामान्य से आरक्षित और आरक्षित से सामान्य हुआ उन्होंने दूसरे वार्ड से लड़ने का एलान कर दिया. कई ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की बात कही.
वहीं निगम की राजनीति में सबसे बड़ा यू टर्न तब हुआ, जब इस सूची के जारी होने के पहले और मेयर का पद अति पिछड़ा होने की बात पर मेयर दीपक भुवानियां ने अपने चुनाव लड़ने की बात पर चुप्पी साध रखी थी. अब तक चुनाव लड़ने की बात पर चुप्पी साधे मेयर दीपक भुवानियां ने सोमवार को जारी सूची में वार्ड 19 में कोई बदलाव नहीं होने के बाद यह घोषणा की कि वे पूर्व की तरह ही वार्ड 19 से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जारी सूची में सिर्फ वार्ड में बदलाव किया गया है.
मेयर के पद के बारे में कोई सूचना इस सूची में नहीं है. लिहाजा वे इस बार भी अपने वार्ड से ही चुनाव लड़ेंगे. मजेदार बात यह कि डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के वार्ड 16 के आरक्षित महिला होने से उन्होंने भी एलान किया है कि वो मेयर के वार्ड 19 से ही चुनाव लड़ेंगी. पहले डिप्टी मेयर ने पार्षद दिनेश सिंह के वार्ड से चुनाव लड़ने का मन बनाया था.
हे भगवान बच गया मेरा वार्ड
वार्ड की सूची जारी होने के बाद कई पार्षदों का वार्ड बच जाने पर संबंधित पार्षदों ने चैन की सांस ली है. कई पार्षद ने कहा कि मां से मनौती मांगी थी कि मेरा वार्ड बच जाये. अब मां के दरबार जाकर प्रसाद चढ़ायेंगे. वहीं कई पार्षद के चुनाव लड़ने की उम्मीद पर पानी फिर जाने के बाद उनकी पत्नी मैदान में उतरेगी. पार्षद राकेश दुबे का वार्ड 22 सामान्य महिला हो जाने पर उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी निशा दुबे को चुनाव लड़ायेंगे. वहीं पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह पत्नी विंदुबाला सिंह और पार्षद दीपक प्रसाद सिंह अपनी पत्नी शशिकला देवी को चुनाव लड़ायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement