डीएम की नाेटबंदी के बाद की स्थिति को लेकर समीक्षा
Advertisement
नकद की कमी को लेकर आरबीआइ को लिखेंगे पत्र : जिलाधिकारी
डीएम की नाेटबंदी के बाद की स्थिति को लेकर समीक्षा भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बैंक काउंटर व एटीएम से नगद राशि की कमी के लिए आरबीआई को पत्र लिखने की बात कही. उन्होंने सोमवार को बैंकिंग अधिकारियों के साथ नोट बंदी के बाद की स्थिति को लेकर समीक्षा की. समीक्षा में विभिन्न बैंक […]
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बैंक काउंटर व एटीएम से नगद राशि की कमी के लिए आरबीआई को पत्र लिखने की बात कही. उन्होंने सोमवार को बैंकिंग अधिकारियों के साथ नोट बंदी के बाद की स्थिति को लेकर समीक्षा की. समीक्षा में विभिन्न बैंक को कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने पर जोर डालने के निर्देश दिये. इसके लिए किराना दुकानदार, पेट्रोल पंप आदि को अधिक से अधिक स्वैप(पीओएस ) मशीन दिये जायें. इस दौरान डीएम ने यूको बैंक की ओर से महज 25 विक्रेताओं को पीओएस मशीन देने पर नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने कहा कि विभिन्न बैंक में खुले जनधन के सभी खातों को डेबिट कार्ड दिये जायें,
जिससे वह भी कैशलेस प्रणाली में सक्रिय भागीदारी निभा सकें. बताया गया कि जिले में आठ लाख जनधन खाता में से पांच लाख को डेबिट कार्ड जारी है. जनधन खाता में पैसे निकासी के बारे में रिपोर्ट दी गयी कि आम दिनों की अपेक्षा नोटबंदी के बाद तीन गुनी राशि जमा हुई है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि सभी मजदूरों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए खाता खोलने का कैंप 29 नवंबर और एक दिसंबर को लगेगा. इस मौके पर बैंकिंग प्रभारी एसडीसी इबरार अहमद, अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद मोहन दास आदि उपस्थित थे.
धान खरीद के लिए कोऑपरेटिव बैंक को दें राशि: डीएम ने कहा कि एक दिसंबर से धान खरीद शुरू हो रही है. इसके लिए किसान कोऑपरेटिव बैंक से धान के बदले राशि लेंगे. उन्होंने बैंकिंग अधिकारी से कोऑपरेटिव बैंक को रुपये देने के लिए कहा.
बैंक से लें पुराने नोट, वितरण के लिए दें पैसा : डीएम ने प्रधान डाकघर में पैसों की कमी के मुद्दे पर एसबीआइ को राशि देने के लिए कहा. साथ ही प्रधान डाकघर सहित अन्य बैंक के पुराने नोट को वापस लेने का निर्देश भी एसबीआइ जिला समन्वयक को दिया.
कई पार्षदों को तलाशनी होगी नयी जमीन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement