31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से युवक की मौत, विरोध में एनएच जाम

गोड्डा जिला (झारखंड) के मेहरमा प्रखंड के डोय का था युवक ईशीपुर बाराहाट में एनएच 133 पर हुआ हादसा पीरपैंती : ईशीपुर बाराहाट एनएच 133 पर ईशीपुर अस्पताल के पास रविवार को एक मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. युवक गोड्डा जिला (झारखंड) के मेहरमा प्रखंड के डोय निवासी मो […]

गोड्डा जिला (झारखंड) के मेहरमा प्रखंड के डोय का था युवक

ईशीपुर बाराहाट में एनएच 133 पर हुआ हादसा
पीरपैंती : ईशीपुर बाराहाट एनएच 133 पर ईशीपुर अस्पताल के पास रविवार को एक मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. युवक गोड्डा जिला (झारखंड) के मेहरमा प्रखंड के डोय निवासी मो जलील का पुत्र मो इम्तियाज था. धक्का लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पूर्व उपप्रमुख बबलू यादव, भजन लाल, अशोक सिंह, पिरोजपुर के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार मंगल, पतलू भगत, पप्पू भगत, डिंपल बॉस आदि मेहरमा के सरकारी अस्पताल ले गये,
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 133 पर शव रखकर जाम कर दिया. इससे पीरपैंती से गोड्डा की ओर आवाजाही सुबह 8:30 बजे से ठप हो गया. लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. देर शाम तक जाम लगा रहा. ईशीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, अनि पीके राय, बच्चू सिंह लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. इधर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.
शव को सड़क पर रख कर जाम करते लोग.
टेंपो को ट्रक ने मारी ठोकर, चार घायल : नारायणपुर . एनएच 31 पर नारायणपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को लगभग दस बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने महेशखुंट से आ रहे एक टेंपो को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया. हादसे में टेंपो पर सवार चार लोग घायल हो गये. भवानीपुर पुलिस ने जख्मी तेतरी निवासी प्रदीप झा (55) , सुनीता झा (50), एकता कुमारी झा (30), स्मिता कुमारी (15) को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी के डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि सभी महेशखुंट से आ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें