पति व पुत्र भी घायल, दर्ज करायी प्राथमिकी
शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत की मुखिया बनामा गांव निवासी कामोदा देवी, उनके पति सह पूर्व मुखिया अवधेश सिंह व पुत्र विकास कुमार के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की, जिसमें पूर्व मुखिया व उनके पुत्र घायल हो गये. दोनों का इलाज पीएचसी में कराया गया. पूर्व मुखिया ने बनामा गांव के परमानंद सिंह, पिंटू कुमार, राजा कुमार, रमनी मोहन सिंह व अनिल सिंह के खिलाफ शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना में दिये आवेदन में पूर्व मुखिया ने कहा है कि मेरे घर के सामने से पड़ोसियों द्वारा धान का बोझा ठोया जा रहा था. मेरी पत्नी व मुखिया कामोदा देवी और पुत्र ने मना किया, तो पड़ोसियों ने घर चढ़ कर मेरी पत्नी सह मुखिया और पुत्र के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पाकर मैं शाहकुंड से बाइक से बनामा आ रहा था. घर के पास ही पड़ोसियों ने मेरी बाइक रोककर उनपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. इस दौरान उन लोगों ने चार हजार रुपये भी छीन लिये. हमले में मेरा हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गा.
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
दूसरे पक्ष के परमानंद सिंह ने मुखिया कामोदा देवी, पूर्व मुखिया अवधेश सिंह व उनके पुत्र के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में परमानंद सिंह ने कहा है कि मुखिया द्वारा मना करने पर हमलोगों ने उनके दरवाजे से होकर धान का बोझा ढोना बंद कर रास्ता बदल दिया. इसके बावजूद उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट की और पांच हजार रुपये छीन लिये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हे.