अब तक राज्य के किसी भी गांव में हर घर तक नल जल की जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हो सकी है. साहू परबत्ता में योजना पूरी होने के साथ ही भागलपुर राज्य का नंबर-1 जिला बन गया है, जहां के किसी गांव के सभी घर में वाटर कनेक्शन है. साहू परबत्ता गांव आइरन प्रभावित है. विभागीय अधिकारी के अनुसार गांव के सभी 726 घरों को मुफ्त में नल का कनेक्शन दिया गया है और जलापूर्ति भी शुरू कर दी गयी है. गांव की लगभग साढ़े तीन हजार आबादी की जिंदगी खुशहाल बन गयी है.
Advertisement
नवगछिया का साहू परबत्ता बना राज्य का पहला गांव, सभी 726 घरों को मिला सप्लाइ का पानी
भागलपुर: जिले का साहू परबत्ता गांव हर घर नल-जल योजना को पूरा करनेवाला राज्य का पहला गांव बना है. यह योजना मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना से साहू परबत्ता गांव के हर घर में पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचने का […]
भागलपुर: जिले का साहू परबत्ता गांव हर घर नल-जल योजना को पूरा करनेवाला राज्य का पहला गांव बना है. यह योजना मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना से साहू परबत्ता गांव के हर घर में पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचने का काम पूरा कर अपनी जिम्मेदारी निभायी है.
सुबह-शाम दो वक्त दिया जा रहा पानी : साहू परबत्ता में हर घर को मुफ्त में कनेक्शन करने के बाद से उन्हें सुबह-शाम दो वक्त में पानी दी जा रही है. जलापूर्ति के लिए ट्रीटमेंट प्लांट और जलमीनार का निर्माण किया गया है. जलापूर्ति के लिए कर्मचारी नियुक्त किया गया है.
ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर खर्च हुए हैं 272 लाख रुपये
विभागीय अधिकारी के अनुसार साहू परबत्ता में ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर लगभग 272 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. योजना अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जलमीनार का निर्माण कराया गया है. जलमीनार की क्षमता 3.40 लाख लीटर है. उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के दौरान ग्रामीणों का सहयोग रहा है, जिससे कम समय में जल्दी योजना पूरी हुई.
डीएम ने मुख्यमंत्री को साहू परबत्ता आने का दिया प्रस्ताव
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पूर्वी) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साहू परबत्ता गांव आने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है. वर्तमान में मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा जारी है. निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री दिसंबर में भागलपुर आ सकते हैं. मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दौरान सात निश्चय की वास्तविकता जांचने के लिए स्थल निरीक्षण भी करते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साहू परबत्ता गांव का दौरा कर सकते हैं.
साहू परबत्ता गांव हर घर नल-जल योजना को पूरा करने वाला राज्य का पहला गांव बना है. गांव के सभी घरों को मुफ्त में कनेक्शन देकर पानी चालू कर दिया गया है. अब तक राज्य के किसी भी गांव में हर घर तक नल-जल योजना पूरी नहीं हो सकी है. गांव आयरन प्रभावित है, जिससे एक बड़ी आबादी को राहत मिलने लगी है. मुख्यमंत्री को साहू परबत्ता गांव आने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है.
डेविड कुमार चतुर्वेदी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर (पूर्वी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement