कहलगांव : एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता के अनुरोध पर डीएम ने दो दिसंबर तक एनएच 80 पर पीरपैंती से लेकर भागलपुर तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है. यह जानकारी देते कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एनएच द्वारा लगभग 15 दिनों से एनएच निर्माण व मरम्मत का काम कराया जा रहा था.
राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य जारी है. इसके लिए एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता ने जिलाधिकारी को गुरुवार को पत्र लिखकर कार्य सुगमतापूर्वक कराने के लिए एनएच पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगााने का आग्रह किया था.डीएम ने पत्र लिखकर इसे अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.