इसी माह ठीक इसी अंदाज में आरोपित प्रखंड प्रमुख पति अरविंद यादव ने भी किया था आत्मसमर्पण
Advertisement
जान बचाने के लिए अजीत ने किया सरेंडर
इसी माह ठीक इसी अंदाज में आरोपित प्रखंड प्रमुख पति अरविंद यादव ने भी किया था आत्मसमर्पण नवगछिया : राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के आरोपित अजीत ने भी ठीक उसी अंदाज में अात्मसमर्पण किया, जिस तरह कुछ दिन पहले अरविंद यादव ने किया था. आश्चर्यजनक बात यह है कि हत्याकांड के इतने दिनों बाद […]
नवगछिया : राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के आरोपित अजीत ने भी ठीक उसी अंदाज में अात्मसमर्पण किया, जिस तरह कुछ दिन पहले अरविंद यादव ने किया था. आश्चर्यजनक बात यह है कि हत्याकांड के इतने दिनों बाद भी पुलिस आरोपितों के आसपास भी नहीं पहुंच पायी है, इसके बावजूद आरोपित खुद-ब-खुद पुलिस के पास आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी माह ठीक इसी अंदाज में विनोद यादव हत्याकांड के एक अन्य आरोपित प्रखंड प्रमुख पति व पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव ने अात्मसमर्पण कर दिया था.
साथियों की गिरफ्तारी के बाद जान बचाना हो गया था मुश्किल : सूत्रों की मानें तो अजीत कतई नहीं चाहता था कि वह पुलिस के पास जा कर आत्मसमर्पण करे. लेकिन, कदवा गोला टोला के छोटुवा सिंह व मील टोला के पिंटू सिंह की गिरफ्तारी और लत्तरा के शातिर छोटुवा के भूमिगत हो जाने के बाद अजीत कमजोर पड़ गया था. अजीत शान से कदवा में रह कर आपराधिक गतिविधि संचालित कर रहा था. गिरोह के महत्वपूर्ण सदस्यों के गिरफ्तार हो जाने के बाद पिछले दिनों तीन बार अजीत पर विरोधी गुट ने हमला बोला था. उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. मंगलवार को शाम भी ऐसा ही हुआ.
विरोधियों ने अजीत की हत्या की कर ली थी पूरी तैयारी : विरोधी गुट के सदस्यों ने अजीत का काम तमाम करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. बताया जाता है कि अजीत के लिए अपनी जान बचाना भी मुश्किल हो गया था. इसलिए उसने आत्मसमर्पण करने की सोची. लेकिन, उसे पुलिस पर भी भरोसा नहीं था. उसे लग रहा था कि कहीं पुलिस उसे विरोधी गुट के हवाले न कर दे. इसलिए उसने अपने आत्मसमर्पण को नाटकीय बनाया. पहले ही आत्मसमर्पण की बात जगजाहिर कर दी, फिर पुलिस के पास जाकर आत्समर्पण किया.
अन्य आरोपित भी विरोधियों के निशाने पर : विनोद यादव हत्याकांड में फरार अन्य आरोपित भी विरोधी गुट के निशाने पर हैं. पूर्णिया में राजेंद्र कॉलोनी के युवक की हत्या के बाद विनोद यादव हत्याकांड के आरोपितों के विरोधी गुट का मनोबल ऊंचा हो गया है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में विनोद यादव हत्याकांड के अन्य आरोपित भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं.
अभी भी फरार हैं आरोपित : विनोद यादव हत्याकांड में अभी भी गोपालपुर लत्तरा के पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटुवा, मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख, कुमोदी यादव व अन्य नामजद आरोपित फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement