31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस ने डीएम से की बीडीओ की शिकायत

जगदीशपुर : प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख सहित 17 पंचायत समिति सदस्यों ने जगदीशपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता के खिलाफ डीएम को आवेदन दिया है. प्रमुख रहमतउद्दीन, उपप्रमुख करुणा देवी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा बिचौलियों को रखकर कार्य कराया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्यों के […]

जगदीशपुर : प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख सहित 17 पंचायत समिति सदस्यों ने जगदीशपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता के खिलाफ डीएम को आवेदन दिया है. प्रमुख रहमतउद्दीन, उपप्रमुख करुणा देवी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा बिचौलियों को रखकर कार्य कराया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा आय व्यय की जानकारी मांगने पर यह कह कर इनकार कर दिया गया कि यह आपलोगों के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

प्रधानमंत्री आवास योजना मे भी अनियमितता बरती गयी है जिसमे फर्जी लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है. मांग करने के बाद भी पेंशन की सूची उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. बीडीओ के साथ विद्यालय के निरीक्षण के क्रम मे एमडीएम तथा नामांकन में भारी अनियमितता सामने आयी थी. लेकिन बीडीओ द्वारा कार्रवाई नही की गयी.

पंचायतों मे लगी स्ट्रीट लाइट का बाजार मूल्य 2000 रुपया है जबकि योजना के तहत 10 हजार रुपये का कोटेशन लगाकर राशि क निकासी की गयी है. इस संबंध मे बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने कहा है कि प्रखंड के समस्त कार्यों मे पूरी पारदर्शिता रखी गयी है. मेरे खिलाफ शिकायत भी इसलिए की गयी है क्योंकि बिचौलियों की भूमिका पर पूरी तरह से विराम लग गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें