भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारियों की जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने समीक्षा की. अपने कार्यालय में उन्होंने बैठक बुलायी जिसमें रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी राजीव रंजन और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर शामिल हुए.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाये जाने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों की संख्या और उनकी उपलब्धता पर बात की गयी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में भागलपुर के अलावा इस जोन के अन्य जिलों से आये पुलिस अधिकारी और जवानों को भी लगाया जायेगा. अन्य जिलों से कितने पुलिसकर्मियों की मांग की जायेगी इस पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रपति के आगमन पर कहलगांव की कड़ी सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की इंटरनल सिक्योरिटी को छोड़ पूरी सुरक्षा व्यवस्था लोकल पुलिस के ही जिम्मे होगी.