31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति की सुरक्षा में कई जिलों के पुलिस अधिकारी व जवान रहेंगे मुस्तैद : आइजी

भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारियों की जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने समीक्षा की. अपने कार्यालय में उन्होंने बैठक बुलायी जिसमें रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी राजीव रंजन और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर शामिल हुए. राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाये जाने वाले […]

भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारियों की जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने समीक्षा की. अपने कार्यालय में उन्होंने बैठक बुलायी जिसमें रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी राजीव रंजन और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर शामिल हुए.

राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाये जाने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों की संख्या और उनकी उपलब्धता पर बात की गयी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में भागलपुर के अलावा इस जोन के अन्य जिलों से आये पुलिस अधिकारी और जवानों को भी लगाया जायेगा. अन्य जिलों से कितने पुलिसकर्मियों की मांग की जायेगी इस पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रपति के आगमन पर कहलगांव की कड़ी सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की इंटरनल सिक्योरिटी को छोड़ पूरी सुरक्षा व्यवस्था लोकल पुलिस के ही जिम्मे होगी.

डीआइजी ने किया खुदाई स्थल का निरीक्षण
अब तक की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के लिए मंगलवार दोपहर बाद डीआइजी (सुरक्षा) विनोद कुमार विक्रमशिला पहुंचे. उन्होंने हेलीपैड, खुदाई स्थल व आम सभा स्थल पर बनाये जा रहे बैरिकेड आदि का निरीक्षण किया. साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. साथ में कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल सहित कई थाना अध्यक्ष भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें