मंच व पास में रहनेवाले अफसरों के लिए विशेष ड्रेस कोड
Advertisement
प्रिंस सूट में नजर आयेंगे सभी अधिकारी
मंच व पास में रहनेवाले अफसरों के लिए विशेष ड्रेस कोड भागलपुर : कहलगांव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे के दौरान मंच व आसपास रहनेवाले अफसर विशेष ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. जिले के आला अफसर प्रिंस सूट में नजर आयेंगे. प्रिंस सूट को लेकर सभी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू की है. […]
भागलपुर : कहलगांव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे के दौरान मंच व आसपास रहनेवाले अफसर विशेष ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. जिले के आला अफसर प्रिंस सूट में नजर आयेंगे. प्रिंस सूट को लेकर सभी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू की है. प्रिंस सूट के खास रंग को लेकर अभी कोई चीज तय नहीं हुई है. अफसरों के मुताबिक, प्रोटोकॉल के तहत विशेष ड्रेस कोड का चलन एक सम्मान स्वरूप है. राष्ट्रपति के स्वागत में मुख्यमंत्री की तरफ से प्रभारी मंत्री ललन
सिंह और प्रशासनिक पक्ष से प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी होंगे. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दूसरे जिले से सरकार ने 10 अफसरों की प्रतिनियुक्ति की है. जिला प्रशासन ने स्थानीय हवाई अड्डे को भी इमरजेंसी में उपयोग के लिए तैयार करके रखा है. मायागंज के जेएलएनएमसीएच में भी चिकित्सक राष्ट्रपति दौरे के समय अलर्ट पर रहेंगे. विक्रमशिला खुदाई स्थल के समीप सभी हैलीपेड लगभग तैयार हो गये और रैंप भी बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement