28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को दोगुनी राशि का भेजा प्रस्ताव

विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी भागलपुर : वर्ष 2013 के बाद वर्ष 2017 के फरवरी में 25 व 26 को तय हुए विक्रमशिला महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा. प्रशासन ने फरवरी में होनेवाले आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. महोत्सव के बजट को लेकर मंथन करते हुए प्रस्ताव तैयार कर दिया. इस बार […]

विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी

भागलपुर : वर्ष 2013 के बाद वर्ष 2017 के फरवरी में 25 व 26 को तय हुए विक्रमशिला महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा. प्रशासन ने फरवरी में होनेवाले आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. महोत्सव के बजट को लेकर मंथन करते हुए प्रस्ताव तैयार कर दिया. इस बार के महोत्सव में पिछले बार के हुए खर्च से दोगुनी राशि खर्च की जायेगी. वर्ष 2013 में तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव पर 25 लाख रुपये खर्च हुए थे. नये वर्ष के महोत्सव पर 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस बारे में कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी से भी बजट को लेकर सुझाव मांगा गया था. बजट पर सहमति मिलते ही महोत्सव में नामचीन कलाकार के प्रोग्राम पर विमर्श शुरू हो जायेगा.
तीन के बजाय दो दिनों का महोत्सव : विक्रमशिला महोत्सव में एक दिन मुंबई से नामचीन कलाकार आते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य दिन स्थानीय लोक कलाकारों को मौका मिलता है. मगर अब यह प्रत्येक वर्ष का महोत्सव दो दिनों का ही होगा.
पिछले तीन वर्षों से नहीं हुआ आयोजन : विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन 2013 में अंतिम बार हुआ था. 2014 में लोकसभा चुनाव और 2015 में विधानसभा चुनाव के कारण महोत्सव पर कोई चर्चा नहीं हो पायी थी. प्रशासनिक स्तर पर पहले अक्तूबर में महोत्सव की तिथि तय करने पर चर्चा हुई. मगर आखिरी में फरवरी को ही उपयुक्त समय महोत्सव के लिए माना गया.
कहलगांव विधायक ने की थी पहल : कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने विधानसभा में विक्रमशिला महोत्सव के तीन वर्षों से नहीं होने का सवाल उठाया.
पर्यटन विभाग के कैलेंडर में महोत्सव का दिवस फरवरी में तय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें